प्रशांत किशोर ने मोटरसाइकिल नहीं चला पाने की बताई ये वजह तो ठहाके मारकर हंस पड़े लोग
प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को लेकर ऐलान किया कि आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे. प्रशांत किशोर के इस प्रयोग की खूब चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT

बिहार की राजनीति में इस वक्त प्रशांत किशोर का फोकस युवा है. बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को हरी झंडी दी. इस दौरान 100 बाइकर्स 20 हजार किमी की यात्रा के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हुए. इस दौरान प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि इस रैली का नेतृत्व जन सुराज के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा कर रहे हैं. इसलिए सवाल उन्हीं से पूछिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे तो मोटरसाइकिल चलाने आता भी नहीं है. इसलिए मैं पैदल चला. ये सुन वहां मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े.
खैर ये बात हो गई उस मूवमेंट की जिसमें हंसी-ठहाकों के साथ लोग हल्के मूड में नजर आए. पर बात बाइक रैली की करें तो केवल युवा बाइकर्स 20 हजार किमी तक बाइक चलाएंगे ऐसा नहीं है. ये बाइक चलाकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में उन युवाओं तक पहुंचकर उनकी आवाज बनेंगे जिनके खिलाफ अत्याचार हो रहा है.
प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को लेकर ऐलान किया कि आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे. प्रशांत किशोर के इस प्रयोग की खूब चर्चा हो रही है. आनंद मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरी यात्रा प्रशांत किशोर के मार्गदर्शन में हो रही है. उन्होंने जो पैदल पदयात्रा कर बीज बोया है, उसे मैं बाइक यात्रा करके सींचूंगा.
ये साल चुनावी है
ये साल चुनावी है. बीपीएससी आंदोलन के जरिए प्रशांत किशोर युवाओं में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं. बीपीएसी आंदोलन में प्रशांत किशोर ने बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने फिलहाल अपना अनशन तोड़ दिया है और प्रशिक्षण शिविर के जरिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी के लिए ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. देखना अहम होगा कि प्रशांत की पार्टी जनसुराज को इसमें कितनी सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें...
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
बिहार: सीएम नीतीश कुमार महिलाओं पर फिर ये क्या बोल गए...वीडियो Viral