बिहार: सीएम नीतीश कुमार महिलाओं पर फिर ये क्या बोल गए...वीडियो Viral

आशीष अभिनव

बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदीयों से मिल रहे थे. इस दौरान वे अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने जीविका दीदीयों की तरीफ करने में उनके कपड़ों पर चले गए.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने बयान के कारण फिर वायरल हैं. इस बार वो महिलाओं के कपड़ों को लेकर बोल गए हैं. प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदीयों से मिले. इस दौरान उनके कपड़े देख उन्होंने बयान दिया. इस बयान पर मिली-मुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदीयों से मिल रहे थे. इस दौरान वे अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने जीविका दीदीयों की तरीफ करने में उनके कपड़ों पर चले गए और बोले- देखिए...लड़की पहले सुंदर रहती थी? पहले कपड़ा पहनती थी ठीक? अब कितना बढ़िया हो गया है. अब सब अच्छा कपड़ा पहनती हैं. बोलती भी कितना बढ़िया हैं. हम जहां कहीं भी जाते हैं तो जीविका दीदीयों का दर्शन करते हैं. हम जीविका दीदी के लिए हर बार बहुत कुछ करवाते हैं. 

इससे पहले सीएम का बयान भी हो चुका है वायरल 

पिछले दिनों नीतीश कुमार विधानसभा में महिला साक्षरता पर दिए अपने विवादित बयान के कारण वायरल हो गए थे. इसपर खूब सारे मीम्स बने और विपक्ष ने जमकर घेरा. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने यहां तक सवाल उठा दिया कि क्या नीतीश कुमार गंदी फिल्में देख रहे हैं? विपक्ष इस पूरे मुद्दे पर इतना हमलावार हुआ कि नीतीश कुमार कई बार माफी मांगनी पड़ी.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो 

यहां क्लिक करके देखें नीतीश कुमार ने सदन में महिलाओं पर क्या कहा था और माफी में क्या बोले? 

    follow on google news
    follow on whatsapp