जोधपुर में 72 साल के दूल्हे की दुल्हन बनी 27 की अनहेलीना, अनोखे यूक्रेनी कपल की शादी चर्चा में

अशोक शर्मा

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/5

राजस्थान के जोधपुर ने एक बार फिर ऐसी शादी हुई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. इस बार यूक्रेन के रहने वाले एक जोड़े ने भारतीय परंपराओं से प्रेरित होकर यहां हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया. 72 वर्षीय दूल्हा स्टानिस्लाव और 27 वर्षीय दुल्हन अनहेलीना पिछले तीन-चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर उन्होंने पारंपरिक शादी करने का फैसला लिया.

2.

2/5

यह कपल पहली बार भारत आया था और यहां की सांस्कृतिक समृद्धि को देखकर जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शाही शहरों में से जोधपुर को अपनी शादी के लिए चुना. इस शादी को आयोजित करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि रोहित और दीपक ने बताया कि दुल्हन अनहेलीना विशेष रूप से भारतीय रीति-रिवाजों से प्रभावित थीं और उन्होंने हर परंपरा को बखूबी निभाया.

3.

3/5

बुधवार को जोधपुर पहुंचने के बाद शादी की पूरी रस्में शुरू हुईं. दूल्हा स्टानिस्लाव राजसी अचकन, साफा और कलंगी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर शहर के खास बाग में पहुँचे, जहां पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत और टीका किया गया. इसके बाद वरमाला और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए गए. दूल्हे ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया और सिंदूर से मांग भरी. शादी में दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और संगीत के साथ नृत्य भी किया.

4.

4/5

जोधपुर अपनी स्थापत्य कला, मेहरानगढ़ किले और रंगीन बाजारों के कारण विदेशी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है, इसी वजह से कई विदेशी जोड़े यहां अपनी शादियां करना पसंद करते हैं. इससे पहले भी प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने उम्मेद भवन में शादी कर जोधपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया था.

5.

5/5

रोहित और दीपक ने बताया कि यूक्रेनी जोड़े ने भारतीय विवाह संस्कारों को बेहद प्रेम और आस्था के साथ अपनाया, जो भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच और प्रभाव को दर्शाता है. इस शादी ने जोधपुर की शाही परंपराओं को फिर से विदेशी मेहमानों के बीच खास बनाया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp