BIZ DEAL: स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख, होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख की छूट, दिसंबर में SUVs कारों पर रिकॉर्ड डिस्काउंट

BIZ DEAL: दिसंबर 2025 में मिड-साइज SUVs पर रिकॉर्ड डिस्काउंट मिल रहे हैं. स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख, जीप कंपास पर 2.55 लाख, टाइगुन पर 2 लाख, एलिवेट पर 1.76 लाख और हेक्टर पर 90,000 रुपये तक की छूट है.

BIZ DEAL
BIZ DEAL
social share
google news

दिसंबर के शुरुआत के साथ ही ऑटो कंपनियों ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में जबरदस्त डिस्काउंट की बरसात कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी गाड़ियों की कीमतें जनवरी में बढ़ सकती हैं, इसलिए दिसंबर को कार खरीदने का सही समय माना जा रहा है. इस बार ऑफर इतने बड़े हैं कि कस्टमर सोचने को मजबूर है कि कौनसी गाड़ी खरीदें. आइए आज BIZ Deal में आपको बताते हैं कि कौनसी गाड़ी पर अच्छे ऑफर हैं. उसके बाद आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं. 

स्कोडा कुशाक पर सबसे बड़ी छूट

सेगमेंट की टॉप-परफॉर्मिंग SUVs में शामिल स्कोडा कुशाक पर इस महीने 3.25 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली कुशाक स्टाइल, सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस गाड़ी पर बड़ा ऑफर मिल रहा है.

जीप कंपास पर 2.55 लाख रुपये तक की छूट

प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और ऑफ-रोडिंग क्षमता चाहने वालों के लिए जीप कंपास पर 2.55 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. इसका 2.0 लीटर डीज़ल इंजन, 4WD फीचर और ब्रांड वैल्यू इसे दिसंबर में एक दमदार डील बनाते हैं.

यह भी पढ़ें...

फॉक्सवैगन टाइगुन पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट

सॉलिड बिल्ड, मॉडर्न डिजाइन और टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली VW Taigun पर इस महीने 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. डिजिटल कॉकपिट और हाई-क्वालिटी इंटीरियर इसकी मेन खासियत है. इस प्राइस बैंड में यह SUV एक वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनती है.

होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख रुपये तक का ऑफर

भारतीय बाजार के लिए खास तैयार की गई होंडा की एलिवेट कार पर भी बड़ी छूट मिल रही है. दिसंबर में इस पर 1.76 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. कम मेंटेनेंस लागत, सुविधाजनक ड्राइव और होंडा की भरोसेमंद इंजीनियरिंग के वजह से काफी फैमिलीज में खासी लोकप्रिय है.

एमजी हेक्टर पर 90,000 रुपये की छूट

एमजी हेक्टर अपने बड़े केबिन, प्रीमियम फीचर्स और पैनोरमिक सनरूफ के लिए मशहूर है, इस महीने 90,000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रही है. फीचर-लोडेड कार पर यह छूट काफी अच्छी मानी जा रही है. 

SUV सेगमेंट में 'मैक्स डिस्काउंट सीजन'

स्कोडा कुशाक से लेकर एमजी हेक्टर तक, लगभग हर ब्रांड ने अपने मिड-साइज मॉडलों पर बड़े ऑफर जारी किए हैं. कस्टमर के लिए यह ऐसा मौका है, जब कम बजट में एक प्रीमियम SUV खरीदी जा सकती है. वैसे भी आजकर आजकल देश में मिड-साइज SUVs का अच्छा खासा क्रेज है. 

जनवरी में बढ़ सकती है कीमतें

कार कंपनियां जनवरी में प्राइस हाइक की तैयारी कर रही है. ऐसे में उन लोगों के दिसंबर में कार खरीदने का अच्छा मौका है, जो SUV लेने की सोच रहे थे.

BIZ DEAL: फेस्टिव डिमांड के बाद बजाज का जबरदस्त ऑफर, पल्सर बाइक पर मिल रही है जबरदस्त छूट!

    follow on google news