BIZ DEAL: फेस्टिव डिमांड के बाद बजाज का जबरदस्त ऑफर, पल्सर बाइक पर मिल रही है जबरदस्त छूट!
Bajaj Pulsar offer: बजाज ऑटो ने पल्सर बाइक्स पर फिर से Pulsar Hattrick Offer शुरू किया है, जिसमें ग्राहकों को 15,500 रुपये तक की बचत मिल रही है. ऑफर में जीएसटी लाभ, जीरो प्रोसेसिंग फीस और इंश्योरेंस सेविंग शामिल हैं.

BIZ DEAL: साल का आखिरी महीना ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. टू-व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी चर्चित Pulsar सीरीज पर फिर से Pulsar Hattrick Offer शुरू कर दिया है. इस विशेष ऑफर में खरीदारों को 15,500 रुपये तक की भारी बचत मिल रही है. कंपनी ने यह फैसला पल्सर की लगातार बढ़ती बिक्री और फेस्टिव सीजन में आई रिकॉर्ड डिमांड को देखते हुए लिया है. आइए आज की BIZ DEAL में देखते हैं क्या है ऑफर...
क्या है ऑफर?
बजाज की ओर से पेश यह स्कीम पूरी तरह ग्राहक-फ्रेंडली है. ऑफर में तीन बड़े फायदे दिए गए हैं. जीएसटी कटौती का पूरा लाभ, जीरो प्रोसेसिंग चार्ज और इंश्योरेंस पर अतिरिक्त सेविंग. यानी बाइक खरीदते समय कई तरह के चार्ज हट जाते हैं और सीधे ग्राहकों की जेब में हजारों रुपये बचते हैं. अच्छी बात यह है कि यह ऑफर पल्सर के सभी मॉडल्स पर लागू है, लेकिन यह केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा.
किन मॉडलों पर कितनी बचत?
Pulsar 125 CF पर कुल 10,911 रुपये की बचत
यह भी पढ़ें...
- 8011 रुपये जीएसटी लाभ
- 2900 रुपये इंश्योरेंस/सेविंग
Pulsar NS125 ABS पर 12,206 रुपये की बचत
- 9006 रुपये जीएसटी लाभ
- 3200 रुपये सेविंग और इंश्योरेंस
Pulsar N160 USD पर सबसे अधिक 15,759 रुपये की सेविंग
- 11,559 रुपये जीएसटी लाभ
- 4200 रुपये इंश्योरेंस/सेविंग
इसके अलावा Platina 110 पर 8,641 रुपये की सेविंग हो रही है.
- 6341 रुपये जीएसटी लाभ
- 2300 रुपये सेविंग/इंश्योरेंस
पल्सर की कीमतें (एक्स-शोरूम)
- Pulsar 125 - 79,048 से 87,527 रुपये
- Pulsar NS125 - 92,182 से 98,400 रुपये
- Pulsar N125 - 91,692 से 93,158 रुपये
- Pulsar 150 - 1.05 से 1.12 लाख रुपये
- Pulsar N160 - 1.13 से 1.26 लाख रुपये
- Pulsar NS160 - 1.20 लाख रुपये
- Pulsar NS200 - 1.32 लाख रुपये
- Pulsar RS200 - 1.71 लाख रुपये
- Pulsar 220F - 1.27 लाख रुपये
- Pulsar N250 - 1.33 लाख रुपये
- Pulsar NS400Z - 1.93 लाख रुपये
कंपनी की यह पहल उन ग्राहकों के लिए बड़ा मौका है, जो साल के अंत में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं. ऑफर खत्म होने से पहले यह डील ग्राहकों को हजारों रुपये की सीधी बचत दे सकती है.
यह भी देखें: BIZ DEAL: मारुति और हुंडई की हैचबैक कारों पर सबसे बड़ी छूट, 75 हजार तक की बचत का मौका










