केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा DA, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें पूरी डिटेल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इसके साथ ही रबी फसलों के MSP में बढ़ोतरी, ₹11,000 करोड़ के दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और 6 वर्षीय योजना को भी हरी झंडी मिली है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है. दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए ₹11,000 करोड़ और 6-वर्षीय दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को भी मंजूरी दी है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले किया है. इसके साथ ही, यह दर मूल वेतन और पेंशन के 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई.
इस दिन से लागू होगा बढ़ा हुआ DA
सरकार ने डीए (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की है. ये 1 जुलाई से लागू होगा. जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
DA में यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी.
ऐसे समझें DA की बढ़ोत्तरी को
उदाहरण के लिए, ₹30,000 मूल वेतन वाले कर्मचारी को प्रति माह अतिरिक्त ₹900 मिलेंगे, जबकि ₹40,000 कमाने वाले कर्मचारी को ₹1,200 अतिरिक्त मिलेंगे. तीन महीनों में, बकाया राशि कुल ₹2,700 से ₹3,600 तक होगी. ये त्योहारों के समय पर राहत प्रदान करेगी. इस बढ़ोत्तरी से करीब 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
गौरतलब है कि साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी तक बढ़ाया गया था. वहीं साल 2024 में ये 3 फीसदी थी. माना जा रहा है कि 7वें वेतन आयोग के तहत ये आखिरी डीए हाइक है. 1 जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके बाद डीए में बढ़ोत्तरी भी अठवें वेतन आयोग के तहत होगी.
यह भी पढ़ें:
SWP का दम: 5000 रुपए निवेश से 1 लाख की मंथली इनकम और करोड़ों का फंड, 50 की उम्र से हो जाएगी मौज