बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए LIC का स्पेशल प्लान, रोजाना सिर्फ 250 रुपए के निवेश से बनेगा 19 लाख का फंड! 

LIC का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान बच्चों के भविष्य के लिए एक बेहतरीन और सुरक्षित निवेश है. इसमें रोजाना ₹150 बचाने पर ₹19 लाख तक का फंड तैयार हो सकता है. यह योजना बच्चों को 18, 20 और 22 साल की उम्र में मनी बैक लाभ भी देती है.

LIC special plan
LIC special plan
social share
google news

न्LIC देश के हर वर्ग और हर आयु के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार नई योजनाएं पेश करता रहा है. निवेश के साथ सुरक्षा और बेहतरीन रिटर्न देने वाली इन योजनाओं में LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान माता-पिता के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है. यह ख़ास प्लान बच्चों की शिक्षा, विवाह और जीवन के अन्य ज़रूरी खर्चों के लिए एक मज़बूत फाइनेंशियल सेफ्टी नेट तैयार कने का अवसर देता है.

क्या है LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान?

अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह एक नॉन-लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग योजना है. इसका अर्थ है कि यह बाजार जोखिमों से प्रभावित नहीं होती और कंपनी के मुनाफे में भागीदार होती है, जिससे पॉलिसी धारक को बोनस का लाभ मिलता है. इस योजना में 0 से 12 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए निवेश शुरू किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

रोजाना ₹150 की बचत से कैसे मिलेगा ₹19 लाख का फंड?

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि आप छोटी बचत से बड़ा फंड बना सकते हैं. यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे के लिए इस स्कीम में रोजाना सिर्फ 150 रुपए बचाते हैं तो एक महीने में यह अमाउंट करीब 4,500 रुपए और सालाना लगभग 55,000 रुपए हो जाता है.

यदि इस निवेश को 25 साल की पॉलिसी अवधि तक बिना रुकावट जारी रखा जाता है तो कुल निवेश 14 लाख रुपए के आसपास होगा. मैच्योरिटीके समय, इसमें जमा हुए बोनस और ब्याज को जोड़ने पर, कुल फंड 19 लाख रुपए तक पहुंच सकता है. यह बड़ी राशि बच्चे की उच्च शिक्षा या शादी जैसे बड़े आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक हो सकती है.

प्रीमियम भुगतान में लचीलापन 

1. प्रीमियम जमा करने के विकल्प: पॉलिसीधारकों की सुविधा के लिए, प्रीमियम भरने के लिए लचीले विकल्प दिए गए हैं. आप अपनी आय और बजट के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

2. मनी बैक लाभ: यह प्लान मनी बैक योजना है, जिसका लाभ बच्चे को निश्चित अंतराल पर मिलता है. पॉलिसी के तहत, जब बच्चा 18, 20 और 22 साल का होता है, तो बीमा राशि (सम एश्योर्ड) का 20-20 प्रतिशत हिस्सा वापस मिल जाता है.

इसके बाद, जब पॉलिसी की अवधि पूरी होती है यानी बच्चा 25 साल का होता है, तब बची हुई 40 प्रतिशत बीमा राशि के साथ जमा हुआ बोनस भी मिलता है. यह मनी बैक सुविधा बच्चे की अलग-अलग शैक्षणिक जरूरतों के लिए समय पर फंड उपलब्ध कराती है.

    follow on google news