विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार का एक और बड़ा फैसला, 51 पुलिस इंस्पेक्टर का हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने 51 पुलिस इंस्पेक्टर को प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया. गृह विभाग ने सूची जारी की, देखें किन-किन अधिकारियों को मिला प्रमोशन.

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया. राज्य के विभिन्न जिलों के 51 पुलिस निरीक्षक/इंस्पेक्टर को प्रमोशन देकर पुलिस उपाधीक्षक(डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है. इसकी अधिसूचना गृह विभाग ने जारी की जिसके मुताबिक यह प्रमोशन बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) की सिफारिश पर किया है. हालांकि चुनाव से पहले इस फेर-बदल को चुनावी रणनीति के नजरिये से भी देखा जा रहा है.
सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे
गृह विभाग ने मंगलवार यानी 30 सितंबर को एक अधिसूचना जारी करते हुए 51 इंस्पेक्टरों के नामों की सूची सार्वजनिक की, जिन्हें की प्रमोशन मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक इन 51 में कई इंस्पेक्टर सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. प्रमोशन के साथ-साथ इन अधिकारियों का वेतनमान स्तर-09 किया गया है और जिम्मेदारियां भी बढ़ा दी गई है. विभाग ने यह भी साफ किया है कि यह फैसला पुलिस फोर्स में मनोबल बढ़ाने और बेहतर कार्यशैली के लिए किया गया है.
प्रमोशन पाने वाले प्रमुख नाम
प्रमोशन मिलने वाले लिस्ट में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सहरसा समेत कई जिलों के इंस्पेक्टर शामिल है. लेकिन इसमें प्रमुख नामों में राजकुमार शाह, अजय कुमार सिंह, रानी कुमारी, अखिलेश कुमार समेत अन्य शामिल है. इस प्रमोशन को बिहार पुलिस के इतिहास में किए गए कार्यों में से एक बड़ा और अहम स्टेप माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
जल्द होगा चुनाव का ऐलान
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी कम समय बचा हुआ है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दें. लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग की टीम राज्य के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के बाद बैठक कर रही है. 4 और 5 अक्टूबर को आयोग की टीम बिहार दौरे पर आएगी और फिर इसके बाद ऐलान कभी भी हो सकता है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
यह खबर भी पढ़ें: 'कभी मेरे पैर पर गिरे थे और अब किसी और के...', तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान