बिहार में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, 4 बार के विधायक और कद्दावर नेता हुए जन सुराज में शामिल
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. अररिया के नरपतगंज से 4 बार के विधायक जनार्दन यादव ने पार्टी छोड़ जन सुराज जॉइन किया.

बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और हर एक राजनीतिक दल अपने गठबंधन को जीत दिलाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के साथ नेताओं के पाला बदलने का भी दौर भी शुरू हो गया. अररिया के नरपतगंज से भाजपा के 4 बार के विधायक और कद्दावर नेता जनार्दन यादव ने अपना पाला बदल लिया है. जर्नादन यादव ने चुनाव से पहले भाजपा छोड़ जन सुराज का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में जर्नादन यादव का पार्टी छोड़ना भाजपा को अररिया में काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
प्रशांत किशोर और उदय सिंह ने दिलाई सदस्यता
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जर्नादन यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उनका स्वागत पीला गमछा ओढ़ाकर किया. मिली जानकारी के मुताबिक जर्नादन यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी को जॉइन किया है. माना जा रहा है उनके जन सुराज में शामिल होने से पार्टी को सीमांचल इलाके में मजबूती मिलेगी और पार्टी के जीत की संभावना भी बढ़ेगी.
भाजपा के लिए कही ये बात
जर्नादन यादव ने हाल के दिनों में ही भाजपा से इस्तीफा दिया था. पार्टी छोड़ने के साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बात को नजर अंदाज करती और साथ ही पार्टी में चापलूसी की राजनीति भी बढ़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपने मूल विचारों से भटक गई है और अब यह कार्यकर्ताओं से ज्यादा चापलूसबाजों की पार्टी हो गई है.
यह भी पढ़ें...
यह खबर भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के खिलाफ आर के सिंह ने दिखाए थे बगावती तेवर, अब बदले सुर, सामने आई ये बड़ी वजह!
काफी लंबा रहा राजनीतिक सफर
आपको बता दें कि जर्नादन यादव लंबे दौर के नेता है और राजनीतिक सफर भी काफी समृद्ध रहा है. वे 1977 में जनता पार्टी से पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद भाजपा के टिकट पर 1980, 2000 और 2005 में उन्होंने जीत दर्ज की थी. अररिया के नरपतगंज क्षेत्र में उनका अपना दबदबा है और वे पार्टी के कद्दावर और वरिष्ठ नेताओं में से एक है.
जनार्दन यादव का पार्टी जॉइन करते ही चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों की हलचल को तेज कर दिया है. जब जनार्दन यादव से चुनाव लड़ने की बात पर पूछा गया तो उन्होंने भी सीधा इनकार नहीं किया और कहा की पार्टी का आदेश सर्वोपरि है.
इससे पहले भी लगा बीजेपी का झटका
इससे पहले बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं ने भी अपना पाला बदल राजद लिया था. चैनपुर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद और मोहिनयां के पूर्व विधायक निरंजन राम ने आगामी चुनाव में खुद को साइडलाइन होते देख राजद का दामन थाम लिया था. माना जा रहा था कि इन दोनों नेताओं को इस बार पार्टी टिकट नहीं देने वाली थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: पवन सिंह की बिहार चुनाव में हो गई एंट्री! अमित शाह से मुलाकात के बाद किया बड़ा ऐलान