Gold Silver Price Today: करवा चौथ पर सोना हुआ सस्ता, चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें आज का रेट
Gold Price 10 October: आज यानी 10 अक्टूबर को सोने का दाम कम हुआ है. जबकि चांदी के दाम में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए जानते हैं सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट.

Gold-Silver Price Today 10 October Karwa Chauth: ऑल टाइम हाई प्राइस पर पहुंचने के 24 कैरेट सोना करवा चौथ पर सस्ता हो गया है. वहीं चांदी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रति किलो का भाव 1 लाख 16 के पार हो गया है.
दरअसल सोने की कीमत पिछले 6 दिनों से लगातार बढ़ रही थी. हालांकि आज यानी 10 अक्टूबर 2025 को गोल्ड रेट में पहली बार ब्रेक लगा है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत (24 Carat Gold Prices) में 1 लाख 20 हजार 845 है. जो कि कल शाम की तुलना में 1700 रुपये कम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1 लख 20 हजार 361 हो गई है.
चांदी के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड (Silver Rate Today)
वहीं चांदी की बात की जाए तो सोने की मुकाबले आज यानी करवा चौथ के मौके पर चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिली है. चांदी का भाव 3,000 रुपये बढ़कर 1,70,000 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो अब तक का नया ऑल-टाइम हाई है. यानी 100 ग्राम चांदी की कीमत 17,000 रुपये और 10 ग्राम 1,700 के भाव पर मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
9 अक्टूबर को क्या रहा सोना-चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर को सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी और चांदी के भाव भी बढ़े थे.
IBJA रेट अपडेट- 9 अक्टूबर 2025
सोने की कीमत (999 शुद्धता):
- सुबह का भाव: 1,22,570 रुपये प्रति 10 ग्राम
- शाम का भाव: 1,22,629 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत (999 शुद्धता):
- सुबह का भाव: 1,54,100 रुपये प्रति किलो
- शाम का भाव: 1,59,550 रुपये प्रति किलो
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ये रेट पूरे भारत में मान्य होते हैं. ध्यान दें कि इन दामों में GST शामिल नहीं होता. जब आप सोना या चांदी के गहने खरीदने जाते हैं तो टैक्स और मेकिंग चार्ज भी जोड़ना पड़ता है, जिससे अंतिम कीमत बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: घर खरीदते समय दिवाली ऑफर्स के जाल में आप भी तो नहीं फंसने जा रहे, कैसे होगी शानदार डील? जान लें ट्रिक