gold Silver price today: सोने में हलचल तेज, चांदी ने भी धड़कनें तेज कीं, क्या है बाजार का मूड?
आज सुबह सोना हल्की गिरावट के साथ खुला, लेकिन RBI की मौद्रिक नीति घोषणा के बाद बाजार का पूरा रुख बदल गया. जानिए क्यों बदला गोल्ड-सिल्वर का ट्रेंड और बाजार में आगे क्या संकेत हैं...

सोना आज सुबह गिरा, फिर अचानक पलटा. सोने ने निवेशकों की धड़कनें तेज कर दीं? ट्रेडर्स की निगाहें लगातार चार्ट्स पर टिकी रहीं. शुक्रवार को सुबह का माहौल ठंडा, दोपहर तक गर्म रहा. RBI का बड़ा फैसले ने भी पूरे कमोडिटी बाजार का मूड बदल दिया.
Multi Commodity Exchange पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना हल्की गिरावट के साथ खुला वो भी लगभग 10 ग्राम पर 0.14% नीचे. बाजार शांत लग रहा था, मानो ट्रेडर्स वेट-एंड-वॉच मोड में हों. सबकी नजरें एक ही चीज पर थी- RBI MPC की घोषणा. आखिर क्या होगा? रेट्स बढ़ेंगे, घटेंगे या जस के तस रहेंगे?
फिर आया वो मोड़ जिसने आज का पूरा ट्रेंड बदल दिया. पॉलिसी ऐलान के तुरंत बाद सोने ने तेजी पकड़ ली. गिरावट से उठकर दाम 0.25% चढ़ गए. यानि एक ही दिन में गोल्ड ने दोनों दिशा दिखा दी. पहले स्लो ट्रैक, फिर अचानक से फुल एक्सेलेरेशन. वहीं सिल्वर भी पीछे नहीं रही, इसने तो और तेज छलांग लगाई और 1% से ज्यादा उछाल देखी गई.
यह भी पढ़ें...
सोने में ये रिवर्सल क्यों?
अब ये सवाल बड़ा बनता सोने में ये रिवर्सल क्यों? सबसे पहली वजह... RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती. रेट कम होने का मतलब है कि मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ती है और एस्सेट्स जैसे गोल्ड में आकर्षण भी. दूसरी तरफ डॉलर काफी कमजोर दिखा, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तुलनात्मक रूप से सस्ता हुआ और खरीदारी की रुचि बढ़ी. डॉलर हमेशा सोने का उल्टा चलता है-यानी डॉलर नीचे, सोना ऊपर.
कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. अमेरिका से मिले ताजा आर्थिक संकेत भी इस रैली के पीछे हैं. वहां बेरोजगारी लाभ दावों में गिरावट और रोजगार वृद्धि के धीमे पड़ने जैसे संकेत बाजार में नई उम्मीदें जगा रहे हैं कि फेडरल रिजर्व अगली बैठक में और नरमी दिखा सकता है. अगर फेड रेट कट करता है तो डॉलर और कमजोर होगा, और फिर गोल्ड की चमक और तेज.
कहां तक जा सकता है सोना?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसके लिए कुछ अहम स्तर तय हो चुके हैं. नीचे की तरफ गोल्ड करीब 1.29 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास सपोर्ट लेता दिख रहा है. इसके नीचे अगला सपोर्ट उससे थोड़ा नीचे है, जहां पर अगर यह टिक गया, तो फिर तेज उछाल की संभावना और मजबूत हो जाएगी. ऊपर की ओर नजर डालें, तो 1.30 लाख से 1.31 लाख का जोन रेसिस्टेंस की तरह काम कर रहा है. यानी अगर कीमत ने इस स्तर को तोड़ दिया, तो गोल्ड एक नई रैली की शुरुआत कर सकता है.
सिल्वर में भी इसी तरह के स्तर देखे जा रहे हैं. नीचे सपोर्ट मजबूत है और ऊपर की तरफ रेसिस्टेंस भी. मतलब दोनों मेटल्स क्रॉसरोड पर खड़े हैं, और अगली चाल पूरी तरह आर्थिक डेटा और डॉलर की दिशा पर निर्भर करेगी. तो कुल मिलाकर आज का गोल्ड ट्रेंड हमें यही सिखाता है कि बाजार में अस्थिरता है, पर मोमेंटम भी है.
हल्की गिरावट से शुरू हुआ दिन अचानक तेजी में बदला और अब सवाल सिर्फ इतना है...क्या सोना 1.31 लाख के ऊपर निकलकर नया हाई बनाएगा या फिर बाजार दोबारा धीमा होगा? ये आने वाले सत्र बताएंगे. बस नजर बनाए रखें क्योंकि गोल्ड अभी भी खेल में है.
इंडियन बुलियन एंड जवैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे सोना प्रति 10 ग्राम 128578 रुपए था जो शाम तक 128592 रुपए पर पहुंच गया. यानी सोने के भाव में कोई खास अंतर नहीं देखा गया. वहीं चांदी शाम तक करीब 800 रुपए टूटी और प्रति किलो 178210 रुपए पर ट्रेड करने लगी.
यह भी पढ़ें:










