gold silver price today: सोने-चांदी के भाव में आया उछाल, खरीदारों के उड़े होश
आज 4 अगस्त 2025 को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1700 रुपए तक बढ़ गई है.वहीं चांदी के भाव में भी इतना ही उछाल आया है.
ADVERTISEMENT

सोने-चांदी के भाव ने एक बार फिर छलांग लगा दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने और चांदी का रेट सस्ता होने के बाद खरीदारों की उम्मीदें बढ़ गई थीं. वहीं इस कारोबारी सत्र के पहले दिन दोपहर 12 बजे जारी रेट ने खरीदारों की उम्मीदों को हवा कर दिया है. वहीं निवेशकों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं.
माना जा रहा है कि चांदी फिर 1 लाख 15 हजार के आंकड़े को जल्द पार करेगी. इधर 24 कैरेट सोना स्थानीय बाजारों में लखटकिया हो गया है. देश में सोने-चांदी का इस्तेमाल केवल निवेश के तौर पर नहीं बल्कि शादी-ब्याह, गिफ्ट और रिश्तेदारी निभाने में होता है. ऐसे में सोने-चांदी का भाव का सबसे बड़ा असर इस बड़े तबके पर पड़ता है.
नाउम्मीद हो रहे लोग
सोने के भाव ने एक बार छलांग मारी तो अब वो 1 लाख रुपए के प्रति 10 ग्राम के आसपास झूल रहा है. वहीं चांदी 1 लाख 10 हजार रुपए के आसपास है. लंबे समय से ये भाव बना हुआ है. ऐसे में आम लोगों की उम्मीदें सोने-चांदी के सस्ते होने को लेकर टूट रही है.
यह भी पढ़ें...
भारत में ऐसे तय होता है सोने का रेट
भारत में गोल्ड रेट के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव, आयात शुल्क, टैक्स, डॉलर के मुकबाले रुपए की मजबूती या कमजारी, अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता के अलावा डिमांड और सप्लाई जैसे कारक सोने के भाव को प्रभावित करते हैं.
IBJA के मुताबिक आज का सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
- 24 कैरेट- 99759
- 23 कैरेट- 99360
- 22 कैरेट-91379
- 18 कैरेट- 74819
- 14 कैरेट- 58359
- चांदी (999) प्रति किलो-111508
यह भी पढ़ें:
8th pay Commission: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद IAS की कितनी हो जाएगी सैलरी?