Gold Silver Price Update: 2025 की तरह ही 2026 में भी बढ़ेगा सोने का भाव? 1.50 लाख पार पहुंच सकता है दाम, जानें एक्सपर्ट्स की राय
Gold Silver Price Update: 2026 में सोने की कीमतें क्या 1.50 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर सकती हैं? US फेड की FOMC मीटिंग, ब्याज दरों, बॉन्ड यील्ड और ग्लोबल जियोपॉलिटिकल माहौल का सीधा असर गोल्ड-सिल्वर के भाव पर देखने को मिल रहा है. 2025 में रिकॉर्ड 60% उछाल के बाद 2026 में भी सोना बढ़त बनाए रख सकता है, ऐसा कई ग्लोबल बैंक और मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है.

Gold Silver Price Update: US फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी यानी FOMC की मीटिंग 9 दिसंबर को शुरू हुई. इस मीटिंग पर सभी इन्वेस्टर की नजरें टिकी हुई है. इन्वेस्टर उन सभी डेवलपमेंट पर करीब से नजर रख रहे हैं जिनसे रेट में संभावित कटौती का संकेत मिल सकता है. US फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की लीडरशिप वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलता है. इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है. तो यूएस फेड के रेट कट का सोने की कीमतों पर क्या असर होगा. तेजी से भाग रही सोने की कीमतों पर ब्रेक लगेगा या इनमें और उछाल आएगा. सोना-चांदी के इस खास एपिसोड में आइए विस्तार से जानते हैं 2026 में सोने की कीमतें क्या रहने वाली है और इसे लेकर दिग्गजों का क्या अनुमान है...
अभी क्या है सोने-चांदी के भाव कि स्थिति?
सबसे पहले बात करते हैं सोने की ताजा कीमतों के बारे में. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले सोने में गिरावट देखी जा रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है. 9 दिसंबर की सुबह MCX एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,29,695 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. सोने के निवेशक इस समय यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 दिसंबर यानी आज आना वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. रेट कट की उम्मीदें सोने के लिए पॉजिटिव हैं.
लेकिन बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी सोने की कीमतों पर दबाव डाल रही है. अगर चांदी की बात करें तो कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है. घरेलू वायदा बाजार में चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दी है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह चांदी का वायदा भाव 1050 रुपये की बढ़त के साथ 1,82,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें...
2026 में सोने में आएगी तूफानी तेजी या होगी गिरावट?
2025 में लगातार बढ़ रहे सोने को देखते हुए एक सवाल मन में घूम रहा है कि आने वाले दिनों यानी की साल 2026 में सोने की कीमतें कैसी रहने वाली हैं? क्या कीमतों में तूफानी तेजी दिखेगी या फिर गिरावट आएगी? तो इस साल यानी 2025 में सोने ने काफी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इस साल सोने की कीमतें 60% से ज्यादा बढ़ीं और साथ ही ऑलटाइम हाई भी बनाए. जियोपॉलिटिकल तनाव, डॉलर की कमजोरी और मजबूत प्राइस मोमेंटम ने सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में और आकर्षक बना दिया है. साल 2026 में सोने की कीमतों पर कई बड़े ग्लोबल बैंक जैसे JPMorgan, Morgan Stanley, Bank of America, Goldman Sachs ने अनुमान जारी किया है.
सोना पहुंचेगा 1.50 लाख पार?
कई ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ग्लोबल हालात और रुपये–डॉलर रेट ऐसे ही रहते हैं या रुपया और कमजोर होता है, तो 2026 में सोना 5% से 15% तक और बढ़ सकता है. इस बढ़त के बाद भारत में सोने की कीमत 1.45 लाख से 1.55 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.
वहीं कई बड़े ग्लोबल बैंक जैसे JPMorgan, Morgan Stanley, Bank of America, Goldman Sachs ने भी सोने पर बुलिश अनुमान जारी किया है. उनके मुताबिक सोना 2026 में भी बढ़ता रहेगा. सोने की कीमतों को ब्याज दर में कटौती, महंगाई और जियो इकोनॉमिक टेंशन का सहारा मिलेगा. कुछ बैंक 5% की बढ़ोतरी कह रहे हैं, जबकि कुछ 18% से 20% तक का उछाल बता रहे हैं.
World Gold Council के मुताबिक, दुनिया भर में बढ़ते आर्थिक खतरे, ब्याज दरें और जियो पॉलिटिकल रिस्क के कारण सोने की मांग बनी रहेगी. रिपोर्ट का कहना है कि 2025 की तरह ही 2026 में भी मार्केट में उतार-चढ़ाव रहेगा, और इसी माहौल में सोना एक सिक्योर इन्वेस्टमेंट बनकर चमकेगा.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशक महंगाई और ग्लोबल रिस्क से बचने के लिए सोने को एक मजबूत एसेट मानते हैं. इस साल सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीद, जियो पॉलिटिकल टेंशन और डॉलर की कमजोरी की वजह से सोने की मांग तेजी से बढ़ी है. कुल मिलाकर देखा जाए तो एक्सपर्ट्स की राय और ग्लोबल संकेतों को मिलाकर 2026 में सोना कमजोर होने के बजाय और मजबूत हो सकता है. हालात सामान्य रहे तो कीमतें 1.45 लाख रुपये से 1.55 लाख रुपये की रेंज में जा सकती हैं. अब सोने की कीमतों में और तेजी आएगी या गिरावट ये आने वाले वक्त में पता चलेगा.










