Gold Silver Price Update: सोने-चांदी में लगातार दिख रहें उछाल के बीच भारत के सोने के भंडार को लेकर आई बड़ी जानकारी!

Gold Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बीच भारत के गोल्ड रिजर्व को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. 10 ग्राम सोना ₹1.59 लाख और चांदी ₹3.42 लाख प्रति किलो पहुंच गई है. जानिए आज के सोने-चांदी के ताजा भाव, RBI के गोल्ड रिजर्व का अपडेट, कीमतों में उछाल की वजह, रुपए की कमजोरी, ग्लोबल टेंशन और 2026 का गोल्ड-सिल्वर प्राइस आउटलुक.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today
social share
google news

Gold Silver Price Update: सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. सोने-चांदी के दाम 27 जनवरी को अब तक के अपने सबसे ऊपरी स्तर तक पहुंच गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4,717 रुपए बढ़कर 1,59,027 रुपए पहुंच गया है. शुक्रवार को ये 1,54,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 24,802 रुपए बढ़कर 3,42,507 रुपए पर आ गई है, जो कि शुक्रवार को 3,17,705 रुपए किलो थी. 

इस साल सोना ₹25,832 और चांदी ₹1,12,087 महंगी हुई. इस साल जनवरी के 27 दिन में ही चांदी 1,12,087 रुपए महंगी हो गई है. 31 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी की कीमत 2,30,420 रुपए थी, जो अब 3,42,507 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. सोने-चांदी में जारी तेजी के बीच अब भारत के सोने के भंडार पर एक बड़ी खबर सामने आई है. आइए जानते हैं विस्तार से पूरी बात.  

भारत के सोने के भंडार को लेकर बड़ा अपडेट

भारत के सोने के भंडार पर क्या बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी हफ्ते भारत के गोल्ड रिजर्व में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. सोने के भंडार की वैल्यू $4.623 बिलियन बढ़ी है. इससे पहले वाले हफ्ते में भी गोल्ड रिजर्व $1.568 बिलियन बढ़ा था. अब  भारत के गोल्ड रिजर्व की कुल वैल्यू $117.454 बिलियन तक पहुंच गई है और RBI के पास कुल सोना अब 880 टन से ज्यादा हो चुका है. यानी  भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी करीब 15% हो गई है.

यह भी पढ़ें...

सोने में तेजी के पीछे की वजह

अब सवाल आता हैं कि सोने में इतनी तेजी क्यों देखने को मिल रही है? तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने में तेजी के पीछे 3 बड़े कारण हैं.

1. ग्लोबल टेंशन और 'ग्रीनलैंड' विवाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की जिद और इस मुद्दे पर यूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी ने वैश्विक बाजारों बाजारों अस्थिरता बढ़ गई है. जब भी दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ता है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर भागते हैं.

2. रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी: भारत में सोने की कीमत केवल वैश्विक दरों पर नहीं, बल्कि डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले ₹91.10 के ऑल-टाइम लो पर है. LKP सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रुपए की कमजोरी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदे जाने वाले सोने की लैंडिंग कॉस्ट भारत में बहुत महंगी हो गई है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें ₹1.5 लाख के पार निकल गईं.

3. सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी: दुनिया भर के केंद्रीय बैंक (जैसे भारत का RBI) अपने विदेशी मुद्रा भंडार को सुरक्षित रखने के लिए सोने का स्टॉक बढ़ा रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में रिकॉर्ड खरीदारी के बाद 2026 की शुरुआत में भी सेंट्रल बैंकों की मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं.

2025 में भी महंगे हुए थे सोने-चांदी

आपको बता दें साल 2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी हुई है. पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत 57,033 रुपए (75%) बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए हो गया. चांदी का भाव भी इस दौरान 1,44,403 रुपए (167%) बढ़ा. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो इस साल के आखिरी दिन 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई.

कुल मिलाकर सोने-चांदी में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. जानकारों की माने तो अगर अमेरिकी टैरिफ और मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ता है, तो सोना 2026 में 1,90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी 4 लाख रुपए तक जा सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: अब तक की बेस्ट डील! इस वेबसाइट पर 71 हजार की छूट के साथ मिल रहे हैं प्रीमियम स्मार्टफोन

    follow on google news