BIZ DEAL: 39 रुपये में 9GB डेटा, इस कंपनी के कम कीमत वाले प्लान ने मचाया धमाल
Saste Recharge Plan: 2026 की शुरुआत टेलीकॉम यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. Jio, Airtel और BSNL ने ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो कॉलिंग से कहीं आगे बढ़कर डेटा, 5G, AI और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज दे रहे हैं. चलिए इस खबर में जानते हैं कि आपके बजट और जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट प्लान है.

Best Mobile Recharge 2026: आज के दौर में मोबाइल रिचार्ज सिर्फ कॉलिंग तक सीमित नहीं रह गया है. ये आपकी और हमारी डिजिटल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. साल 2026 की शुरुआत के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के किफायती रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इसमें Jio, Airtel और BSNL शामिल हैं. इसमें जहां Jio अपने नए फेस्टिव ऑफर में AI और मनोरंजन का तड़का लगा रहा है. वहीं Airtel बेहद कम कीमत में डेटा की कमी दूर कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ BSNL ने बिना जेब ढीली किए डेटा की लिमिट बढ़ाकर सबको चौंका दिया है. चलिए इस खबर में जानते हैं कि आपके बजट और जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट प्लान है.
Jio का 36 दिन वाला फेस्टिव ऑफर
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो की. इसने एक बार फिर मार्केट में हलचल मचा दी है. जियो ने लिमिटेड टाइम फेस्टिव ऑफर के तहत 36 दिनों का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसकी कीमत 450 रुपये रखी गई है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो 28 दिन और 84 दिन के प्लान के बीच एक बैलेंस्ड विकल्प तलाश रहे थे.
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. यानी 36 दिनों में कुल 72GB डेटा. इसके साथ ही 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन रखने वाले यूजर्स को Jio True 5G प्रोग्राम के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है. कॉलिंग की बात करें तो किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 फ्री SMS मिलते हैं.
यह भी पढ़ें...
AI और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स ने बनाया प्लान खास
जियो ने इस प्लान को AI और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स के साथ और ज्यादा आकर्षक बना दिया है. यूजर्स को Jio AICloud का फ्री एक्सेस मिलता है. इसमें 50GB तक का क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके अलावा 18 साल से ऊपर के यूजर्स को Google Gemini का 18 महीने का प्रो प्लान भी मुफ्त मिल रहा है. इसकी मार्केट वैल्यू हजारों रुपये बताई जा रही है. एंटरटेनमेंट के लिए JioTV और 3 महीने का JioHotstar Mobile या TV सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल है.
यह पढ़ें: BIZ DEAL: iPhone, Laptop और TV होंगे सस्ते, Flipkart की सबसे बड़ी टेक सेल
Airtel का 39 रुपये वाला सस्ता डेटा वाउचर
अब बात करते हैं एयरटेल यूजर्स की. एयरटेल ने 2026 की शुरुआत में एक नया और बेहद सस्ता डेटा वाउचर पेश किया है. 39 रुपये के इस प्लान में 3 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. यानी कुल 9GB डेटा सिर्फ 39 रुपये में. इस हिसाब से 1GB डेटा की कीमत करीब 4.3 रुपये पड़ती है. हालांकि इस प्लान के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं. यह ऑफर फिलहाल पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्लान उत्तर प्रदेश ईस्ट, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सर्किल्स में ही एक्टिव है. साथ ही इस डेटा वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर के नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान होना जरूरी है. अगर एयरटेल के पुराने 33 रुपये वाले पैक से तुलना करें तो 39 रुपये वाला प्लान ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इसमें सिर्फ 6 रुपये ज्यादा देकर 7GB अतिरिक्त डेटा और 2 दिन ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है.
BSNL का Data Boost ऑफर: बिना दाम बढ़ाए ज्यादा डेटा
अब बात करते हैं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की. BSNL ने 2026 की शुरुआत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए Data Boost ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी चार चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स में बिना कीमत बढ़ाए रोजाना मिलने वाला डेटा बढ़ा रही है. यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैध रहेगा. BSNL के 225 रुपये वाले प्लान में अब रोजाना 3GB डेटा मिलेगा जो पहले 2.5GB था. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.
इसके अलावा 347 रुपये वाले प्लान में अब 2.5GB डेली डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 50 दिन है. वहीं 485 रुपये के प्लान में रोजाना डेटा 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है. इसकी वैलिडिटी 72 दिन है. वहीं, 2399 रुपये वाला सालाना प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है. इसमें अब 2GB की जगह 2.5GB डेली डेटा ऑफर कर रहा है.
यह भी पढ़ें: BIZ DEAL: iPhone 17 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट! Flipkart-Amazon पर इस दिन से शुरू होगी Republic Day Sale










