L&T के चेयरमैन ने संडे को भी दफ्तर आने पर दिया जोर, पूछा- 'पत्नी को कितनी देर घूरते सकते हो?'

बृजेश उपाध्याय

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दिया है. सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति 70 घंटे काम करने का सुझाव दे चुके हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

देश और दुनिया में काम और जीवन में संतुलन बैठाने को लेकर बहस चल रही है. दुनिया में 5 दिन वर्किंग को अब 4 दिन करने पर भी चर्चा चल रही है. भारत में अभी  सप्ताह में 5 दिन और 6 दिन की वर्किंग के बीच कर्मचारी झूल रहे हैं. इसी बीच एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने सातों दिन काम करने की वकालत कर इस चर्चा को और हवा दे दी है. 

एलएंडटी के चेयरमैन ने हाल ही में कर्मचारियों के साथ बातचीत में कहा कि अगर संभव हुआ तो वे उनसे रविवार को भी काम करवाएंगे. उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की है. सुब्रह्मण्यन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे कंपनी की छह दिन के कार्य सप्ताह की नीति के बारे में पूछा गया.  ध्यान देने वाली बात है कि सबसे पहले इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया था. 

अपनी पत्नी को कितनी देर घूर सकते हो- सुब्रह्मण्यन 

एलएंडटी चेयरमैन ने विवादास्पद तरीके से पूछा- 'तुम घर पर बैठकर क्या करते हो? तुम अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हो? चलो, दफ्तर जाओ और काम करना शुरू करो. 'उन्होंने कर्मचारियों से घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने का आग्रह किया. 

यह भी पढ़ें...

सुब्रह्मण्यन ने आगे कहा-  "मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं तुम्हें रविवार को काम करवा सकता हूं, तो मैं ज़्यादा खुश हो जाऊंगा, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं." Reddit पर अपलोडेड एक वीडियो में सुब्रह्मण्यन ये सब कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

इसलिए चीन अमेरिका से निकल सकता है आगे- सुब्रह्मण्यन 

सुब्रह्मण्यन ने एक किस्सा शेयर किया. इसके मुताबिक उनकी एक चीनी व्यक्ति से बातचीत हुई थी. तब उसने दावा किया था कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकल सकता है. इसकी वजह बताते हुए उस चीनी कर्मचारी ने कहा कि चीन में कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिका में 50 घंटे ही. 

एलएंडटी चेयरमैन के इस बयान पर यूजर्स भड़के 

सुब्रह्मण्यन के इस सुझाव पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क रहे हैं.  कई यूजर्स सुब्रह्मण्यन की इस बयान टिप्पणी की तुलना गत वर्ष इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति द्वारा की गई टिप्पणियों से की है. मूर्ति ने सुझाव दिया था कि युवा भारतीयों को राष्ट्र निर्माण में मदद करने के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए. ये काफी चर्चा में था. यूजर्स पत्नी को घूरने वाली टिप्पणी को ज्यादा आपत्तिजनक बता रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

'84 घंटे करना होगा काम...', कंपनी के CEO ने किया ऐसा पोस्ट की मिलने लगी जान से मारने की धमकियां
 

    follow on google news
    follow on whatsapp