मारुति ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड! सिंतबर में बेच डाली 1.84 लाख गाड़ियां, इस सेगमेंट की रही अधिक डिमांड
जीएसटी कटौती और नवरात्रि के कारण मारुति सुजुकी ने सितंबर में 1.89 लाख से अधिक गाड़ियां बेचकर रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने नवरात्रि में 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की. बिक्री में कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का दबदबा रहा. साथ ही, निर्यात (Export) में 52% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई.

Maruti Suzuki Sales Record: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. केंद्र सरकार की ओर से GST दरों में कटौती और नवरात्रि का जबरदस्त तालमेल कंपनी के लिए बेहद शानदार साबित हुआ. मारुति सुजुकी ने सितंबर में घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 1,89,665 यूनिट गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 2.7% की बढ़ोतरी दर्शाती है.
बिक्री में उछाल के पीछे 'जीएसटी-नवरात्रि' का कॉम्बो
18 सितंबर को सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के ऐलान किया. उसके बाद मारुति ने भी अतिरिक्त प्राइस कट किया. जिसके चलते मारुति की रिकॉर्ड ब्रिकी हुई.
नवरात्रि के शुरुआती आठ दिनों में ही कंपनी ने 1.65 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी की, जिसे पिछले 35 सालों में सबसे मजबूत शुरुआत माना जा रहा है. अकेले नवरात्रि के पहले दिन ही कंपनी ने 25,000 कारों की डिलीवरी कर दी थी. इसके अलावा Enquiries की संख्या बढ़कर लगभग 80,000 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें...
बुकिंग्स ने पकड़ी रफ्तार
जीएसटी कट और त्योहारी ऑफर्स के बाद नई बुकिंग्स में भी भारी उछाल आया. कंपनी के ₹1,999 न्यूनतम EMI ऑफर ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया. जिसके कारण 18 सितंबर के बाद से अब तक लगभग 75,000 नई बुकिंग्स दर्ज की गई हैं. रोजाना की औसत बुकिंग्स में 50% की वृद्धि हुई, जो अब लगभग 15,000 प्रतिदिन हो गई हैं.
निर्यात में बना नया विश्व रिकॉर्ड
कुल बिक्री में वृद्धि के साथ-साथ, मारुति सुजुकी ने निर्यात (Export) के मोर्चे पर भी इतिहास रच दिया है. सितंबर 2025 में कंपनी ने 42,204 यूनिट गाड़ियों का निर्यात किया, जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 52% अधिक है. यह आंकड़ा मारुति सुजुकी के इतिहास में किसी भी महीने का सबसे ज्यादा निर्यात नंबर है.
किस सेगमेंट की गाड़िया ज्यादा बिकी
कंपनी की घरेलू बिक्री 1,35,711 यूनिट रही, जबकि अन्य OEM (जैसे टोयोटा) को 11,750 यूनिट की आपूर्ति की गई. विभिन्न सेग्मेंट में बिक्री के आंकड़े इस प्रकार हैं:
मिनी | S-Presso | 7,208 |
कॉम्पैक्ट | Baleno, Swift, WagonR, Dzire, Celerio, Ignis | 66,882 |
यूटिलिटी | Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Jimny, XL6 | 48,695 |
वैन | Eeco | 10,035 |
ग्लोबल मार्केट में मारुति का दबदबा
मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार बिक्री और मार्केट कैप के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत की है. कंपनी लगभग 57.6 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की 8वीं सबसे मूल्यवान कार कंपनी बन गई है. मारुति ने इस मामले में फोर्ड, जनरल मोटर्स और यहां तक कि अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (जापान) को भी पछाड़ दिया है.