बॉयफ्रेंड कासिम नहीं... बल्कि ये है भोपाल की मॉडल खुशबू की हत्या का कारण, हो गया बड़ा खुलासा

Model Khushboo Murder Case: भोपाल की मॉडल ‘डायमंड गर्ल’ खुशबू की मौत को पहले हत्या और लव जिहाद से जोड़कर देखा गया, लेकिन शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी से मौत का खुलासा हुआ. अब पुलिस हत्या और मेडिकल दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके.

मॉडल खुशबू मामले में बड़ा खुलासा
मॉडल खुशबू मामले में बड़ा खुलासा
social share
google news

Bhopal Model Murder Case: भोपाल की मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार, जिसे सोशल मीडिया पर लोग 'डायमंड गर्ल' के नाम से जानते थे अचानक एक दिन रहस्यमयी हालत में अस्पताल में छोड़ दी जाती हैं. कुछ ही देर बाद डॉक्टर उन्हें डेड घोषित कर देते हैं और इस पूरे मामले की असली कहानी यहीं से शुरू होती है.

इस मामले में परिवार आरोप लगाता है कि उसकी बेटी की हत्या हुई है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका लिव इन पार्टनर यानी उसका बॉयफ्रेंड कासिम अहमद है. 

परिवार के आरोप के बाद पुलिस की शक की सुई सीधे कासिम की और जाती है, फिर पोस्टमॉर्टम में एक ऐसा खुलासा होता है जिसने पूरा मामला उलटकर रख दिया. 

यह भी पढ़ें...

कौन थी खुशबू 

खुशबू अहिरवार मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली थीं. मॉडलिंग में उन्होंने कई अलग-अलग ब्रैंड्स के साथ काम किया, साथ ही सोशल मीडिया पर भी वो अक्सर रील्स बनाती रहती थी. हालांकि उनके सपनों के साथ-साथ उनकी जिंदगी में जटिल रिश्ते भी थे और यही रिश्ता उनके लिए घातक साबित हुआ.

प्यार की शुरुआत

खुशबू की मुलाकात कासिम अहमद नाम के शख्स से हुई. इस शख्स ने शुरुआत में खुशबू से दोस्ती करने के लिए अपना असली पहचान छुपाकर खुद को राहुल बताया था. धीरे धीरे इन दोनों की दोस्ती नजदीकियों में बदलने लगी और दोनों एक रिश्ते में आ गए. हालांकि मॉडल खुशबू की बहन का कहना है कासिम अक्सर ही खुशबू को मारता था और शादी करने का दवाब बनाता था. इतना ही नहीं उसने खुशबू के आधार कार्ड पर भी बुर्खे वाली तस्वीर लगवा दी थी. 

कब और कैसे हुई मौत

कुछ दिन पहले खुशबू अपने बॉयफ्रेंड कासिम के साथ उज्जैन से भोपाल लौट रही थी. रात के वक्त बस में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. कासिम ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही कासिम भाग गया. इस मामले में खुशबू की मां और बहन का ये साफ मानना था कि यह कोई साधारण मौत नहीं थी. उन्होंने कहा कि खुशबू के शरीर पर नीले निशान, सूजन और चोट के निशान थे और खासकर उसके निजी हिस्सों पर भी. उन्हें शक था कि कासिम ने उसके साथ मारपीट की थी. 

परिवार ने केस दर्ज कराने की मांग की और कहा कि यह सिर्फ प्यार का मामला नहीं है, बल्कि लव जिहाद की कहानी भी हो सकती है. कासिम के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (MP Freedom of Religion Act) और मारपीट का मामला दायर किया गया है. 

फिर हुआ बड़ा खुलासा 

इस मामले में जब खुशबू की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि वो गर्भवती थी. डॉक्टरों ने बताया कि उसका फैलोपियन फट ट्यूब गया था, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग हुई और यही उसकी मौत की असली वजह भी बनी. 

वहीं फोरेंसिक टीम ने ये भी क्लियर किया कि उसके शरीर पर कोई चोटें नहीं पाईं गई थीं. कोई स्पष्ट एक्सटर्नल असॉल्ट के निशान भी नहीं मिले. हालांकि खुशबू के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है, ताकि यह पता चल सके कि ट्यूब फटने की असली वजह नेचुरल कॉम्पलीकेशन था या कोई बाहरी दबाव. 

रिपोर्ट आने के बाद परिवार ने क्या कहा 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी परिवार कासिम को बेकसूर मानने को तैयार नहीं है. वे कहते हैं उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए. वहीं पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल पर जांच कर रही हैं, मेडिकल नेचर, घरेलू हिंसा, असफल साजिश सब कुछ.

इस मामल में पुलिस ने CCTV फुटेज देखी है, कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले हैं और कासिम से पूछताछ कर रही हैं. 

एक्टोपिक प्रेगनेंसी बनी मौत की वजह

इस मामले में अब तक जो समझ आया है वो ये है कि खुशबू की मौत की वजह बन कर उभरी अस्थानिक गर्भावस्था (ectopic pregnancy). ये स्थिति काफी गंभीर होती है. सामान्य गर्भावस्था में भ्रूण गर्भाशय (यूट्रस) में बढ़ता है, लेकिन एक्टोपिक में वो अक्सर फैलोपियन ट्यूब में अटक जाता है. 

फैलोपियन ट्यूब पतली होती है और भ्रूण के बड़े होने पर उसका वजह बर्दास्त नहीं कर पाती है. जैसे जैसे भ्रूण बढ़ता है, ट्यूब पर दबाव बढ़ता है और अगर समय रहते इलाज न मिले तो वो फट सकती है. 

ये भी पढ़ें: MP में अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के घर पर चलेगा बुलडोजर, लगे हैं ये आरोप, जानें कौन हैं जवाद अहमद सिद्दीकी

    follow on google news