Gold-silver price today: शादी के सीजन में सोने-चांदी खरीदना कितना सही? रुकना चाहिए या करनी चाहिए खरीदारी? जानें एक्सपर्ट से

gold silver news: सोने-चांदी के भाव में उतर-चढ़ाव जारी है. दिवाली के बाद से सोने और चांदी बड़ा जंप लगाया पर अपने पुराने रेट या इसके आसपास वापसी नहीं हो पाई है. शादियों का सीजन है. ज्वैलरी बाजारों में रौनक है. क्या इस समय सोने-चांदी में निवेश या खरीदारी करना ठीक रहेगा या बड़े फायदे के लिए रुकना होगा? जानें

NewsTak
social share
google news

gold silver update: सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं? आज ग्लोबल मार्केट का माहौल ऐसा बदल गया है कि कीमतें किसी भी समय दिशा बदल सकती हैं. भारत में शादी के सीजन ने खेल पूरी तरह पलट दिया है. क्या अभी खरीदना सही रहेगा या कुछ दिन रुक जाना चाहिए? चलिए सबकुछ समझने की कोशिश करते हैं.

सबसे पहले सवाल आखिर डॉलर इतना मजबूत कैसे हो गया कि इंटरनेशनल मार्केट हिल गया? दरअसल, ग्लोबल मार्केट में 20 नवंबर को सोना और चांदी दोनों थोड़े सुस्त नजर आए. 21 को भी ऐसी ही सुस्ती रहने की उम्मीद है.   

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4% फिसलकर 4,064 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.5% टूटते दिखे. इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर की लगातार मजबूती और फेडरल रिजर्व की तरफ से दिसंबर में रेट कट की उम्मीदों का कमजोर पड़ना है.  

यह भी पढ़ें...

दो हफ्ते पहले तक दिसंबर में ब्याज दरें घटने की संभावना 50% थी, लेकिन अब यह सिर्फ 33% रह गई हैं. फेड के ताजा मिनट्स ने साफ कर दिया है कि कई अधिकारी तेजी से दरें घटाने से हिचक रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि महंगाई फिर से सिर उठा सकती है. 

डॉलर मजबूत तो सोना होगा महंगा 

इसी अनिश्चितता ने डॉलर इंडेक्स को 100.30 तक पहुंचा दिया, जो दो हफ्ते का ऊपरी स्तर है. जब डॉलर इतना मजबूत होता है तो दुनिया के कई देशों के लिए सोना महंगा हो जाता है, क्योंकि उनकी स्थानीय करेंसी कमजोर पड़ जाती है. नतीजतन सोने की वैश्विक खरीदारी कम हो जाती है और कीमतों पर दबाव बढ़ जाता है. यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर दोनों में ठंडापन बना हुआ है. 

अब आइए दूसरे सवाल पर जो हमसे और आपसे जुड़ा हुआ है. क्या शादी सीजन में आपके जेवरों की कीमत बढ़ाने वाली है? अब समझिए दुनिया भर में गोल्ड-चांदी दबाव में हैं, लेकिन भारत में शादी-ब्याह की रौनक ने बाजार को संभाल रखा है.

ग्लोबल दबाव के बावजूद सोने-चांदी में बड़ी गिरावट नहीं 

भारत की तस्वीर ग्लोबल मार्केट से बिल्कुल उलट है. यहां शादियों का सीजन अपने चरम पर है और ज्वैलरी की दुकानों में अच्छी-खासी रौनक है. ग्लोबल दबाव के बावजूद भारत में सोने की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं दिखी.  शादी के सीजन में लोग सोना-चांदी खरीदने से पीछे नहीं हटते, और यही घरेलू बाजार को सहारा दे रहा है. 

यहां जानिए ताजा भाव

IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) 20 नवंबर 2025 के शाम 5 बजे तक के ताजा रेट्स. (अगले दिन यानी 21 नवंबर दोपहर 12 बजे तक वैलिड)

सोना प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट 1,22,561 रुपए
22 कैरेट  1,12,070 रुपए
चांदी 1,54,113 (1 किलो) रुपए

एक्सपर्ट्स की राय भी बाजार की मौजूदा स्थिति को साफ-साफ दिखा रही है. Experts का कहना है कि इस समय सोना 4,100 डॉलर के ऊपर टिकना मुश्किल है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कीमतें जल्द ही 4,000 से 3,980 डॉलर तक भी जा सकती हैं. Experts और Analysts की मानें तो सोने के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट और रेजिस्टेंस बताये हैं. उनके मुताबिक गोल्ड का सपोर्ट 4,035 से 4,000 डॉलर के बीच है, जबकि रेजिस्टेंस 4,115 से 4,140 डॉलर पर है. 

IBJA की वाइस प्रेसिडेंट अक्षया कम्बोज का कहना है कि भारत में शादी सीजन ने बाजार को काफी मजबूती दी है. उनकी मानें तो 24 कैरेट सोने में हल्की बढ़त देखी गई है और चांदी में निवेश और ज्वेलरी दोनों की अच्छी डिमांड बनी हुई है. 

अभी सोना-चांदी खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं? 

कुल मिलाकर तस्वीर साफ है- ग्लोबल मार्केट में डॉलर की ताकत और फेड की सख्ती से सोने-चांदी पर दबाव है, लेकिन भारत में मांग बनी हुई है और स्थानीय कीमतें ज्यादा नहीं टूटी हैं. अगर आप शादी या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौजूदा रेट्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

अब नजरें टिक गई हैं अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल डेटा पर, जो आने में देरी हो रही है. जैसे ही यह डेटा जारी होगा, सोने-चांदी के बाजार में फिर से हलचल बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

BIZ DEAL: एप्पल ब्लैक फ्राइडे सेल में MacBook पर 16,500 तक फायदा, आईफोन-आईपैड पर मिलेगी इतनी छूट!
 

    follow on google news