सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 13,000 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें ताजा भाव

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. ग्लोबल संकेतों, मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार में सुधार की उम्मीदों के कारण भारी बिकवाली हुई है. सोना रिकॉर्ड हाई से 13,000 रुपए और चांदी 29,000 रुपए तक सस्ती हो गई है.

NewsTak
social share
google news

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते सोने और चांदी की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने के दाम 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए. चांदी भी सस्ती हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सुधार और मजबूत डॉलर से यह गिरावट आई है. क्या आगे और सस्ते होंगे ये धातु? जानिए ताजा रेट्स और कारण.

MCX पर ताजा कीमतें

मंगलवार सुबह सोना 0.7 प्रतिशत नीचे 1,20,106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. बाजार बंद होने तक यह 2.06 प्रतिशत गिरकर 1,18,461 रुपये पर पहुंच गया. चांदी 0.69 प्रतिशत की कमी के साथ 1,42,366 रुपये प्रति किलोग्राम पर शुरू हुई. बंद होने पर 1.36 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,41,424 रुपये प्रति किलोग्राम रही. बुधवार को दोनों में हल्की बढ़ोतरी दिखी.

रिकॉर्ड स्तर से कितनी सस्ती हुईं धातुएं

MCX डेटा के अनुसार, सोने का हाई लेवल 1.32 लाख रुपये से ज्यादा था. अब यह 1.18 लाख रुपये के करीब है. यानी रिकॉर्ड हाई से 13,000 रुपये से अधिक की कमी. चांदी का पीक 1.70 लाख रुपये प्रति किलोग्राम था. वर्तमान में 1.41 लाख रुपये. मतलब 29,000 रुपये की गिरावट अब तक दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

यह गिरावट दो महीने की तेज उछाल के बाद आई है. विशेषज्ञ इसे मुनाफावसूली का नतीजा मान रहे हैं. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री के अनुसार, दो महीने की मजबूत तेजी के बाद भारी बिकवाली का दबाव बना. जिसके कारण सोना $4,000 और चांदी $47 प्रति औंस के  इसके अलावा, यह गिरावट मजबूत डॉलर इंडेक्स और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सकारात्मक खबरों के कारण आई है.

आगे क्या होगा?

एस्पेक्ट बुलियन के सीईओ दर्शन देसाई बताते हैं, शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव रहेगा. व्यापार समझौते और फेड निर्णय से रुझान तय होगा. मजबूत डॉलर से गिरावट जारी रह सकती है.
 

    follow on google news