FD में पैसा लगा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, वेल्थ एक्सपर्ट खुशी मिस्त्री ने 'छिपे हुए नुकसान' का बता दिया सच
Fixed Deposit Interest पर कितना टैक्स लगता है? जानिए 30% टैक्स स्लैब का मतलब, FD सेफ क्यों है पर रिटर्न घट क्यों जाता है. Personal Finance की इस सीरीज में जानिए खुशी मिस्त्री ने क्या दावा किया?

भारत में जब एकमुश्त पैसे के सुरक्षित निवेश और उसपर रिटर्न कमाने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के जेहन में FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट का ख्याल आता है. देश में अधिकांश लोग अपनी गाढ़ी कमाई का अधिकांश हिस्सा FD में लगाकर निश्चिंत हो जाते हैं. अब सवाल ये है कि लंबी अवधि के लिए अपने एकमुश्त पैसे को FD में रखना कितनी सुरक्षित है और क्या उसका रिटर्न बढ़ते महंगाई दर और टैक्स की कटौतियों के बाद आपके लिए फायदे का सौदा है?
वेल्थ एक्सपर्ट खुशी मिस्त्री ने इन्हीं सवालों के जवाब देकर सबको चौंका दिया है. बिजनेस टुडे में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक खुशी मिस्त्री ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. खुशी मिस्त्री ने फिक्स्ड डिपॉजिट को छुपे हुए धन का सबसे बड़ा जाल करार देते हुए दावा किया है कि FD में जमा राशि पर असल में आपका रिटर्न निगेटिव होत है. यानी बैंक FD के नाम पर आपके पैसे लेकर आपको ही गरीब बना रहा होता है. खुद उस पैसे का इस्तेमाल मार्केट में लगाकर उच्च दर पर ब्याज कमा रहा होता है.
Personal Finance की इस सीरीज में आइए समझते हैं कैसे आपका पैसा FD में निगेटिव में जाता है. समझते हैं पूरा कैलकुलेशन....
खुशी मिस्त्री बताती हैं- अगर आपकी FD पर 7% का ब्याज मिलता है और मुद्रास्फीति 6% के आसपास है, तो आपका वास्तविक रिटर्न मुश्किल से 1% ही है. यदि आप 30% टैक्स ब्रैकेट में आते हैं टैक्स देने के बाद ये रिटर्न घटकर महज 4.9% रह जाता है. यानी आप सुरक्षित महसूस करते हुए भी धीरे-धीरे गरीब होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
उदाहरण से समझिए
माना कि रोहन ने 2010 में FD में 10 लाख का निवेश किया. यदि महंगाई दर से इसकी तुलना करें तो ये पैसे आज के वक्त करीब 19 लाख के बराबर होने चाहिए. इस अवधि में Gold ने ₹40 लाख, निफ्टी 50 ने ₹50 लाख से ज्यादा का रिटर्न दे दिया. रियल एस्टेट ने भी ₹30-50 लाख का रिटर्न दिया होता. ये जोखिम उठाने की कीमत है.
- महंगाई दर के हिसाब से 10 साल बाद 10 लाख की कीमत: 19 लाख
- FD में 10 लाख 10 साल के लिए जमा करने पर रिटर्न: 20 लाख
- महंगाई दर के हिसाब से 10 साल में फायदा हुआ: महज 1 लाख का
- यदि आप टैक्स स्लैब में 30 फीसदी वाली कटेगरी में आते हैं तो: आपको टैक्स देना पड़ेगा.
- ऐसे में 10 साल में मिलने वाली 1 लाख की इनकम में और कटौती हो जाएगी.
खुशी मिस्त्री आगे बताती हैं- कई लोग मानते हैं कि FD पूरी तरह से बीमित होते हैं. वास्तव में DICGC द्वारा प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता केवल ₹5 लाख की सुरक्षा ही सुरक्षित होती है. कॉर्पोरेट FD शून्य बीमा प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें:
FD करने से पहले जान लीजिए ये 9 बातें, ध्यान नहीं दिया हो जाएगा नुकसान










