भिलाई: क्लास में बैठी छात्रा के ऊपर गिरा सीलिंग फैन, बाल-बाल बची जान, शिक्षा विभाग ने स्कूल को थमाया नोटिस
भिलाई के एक स्कूल में बड़ा हादसा होते-होते टला गया. यहा क्लास में पढ़ाई के दौरान छत से पंखा गिर गया. इसकी चपेट में एक छात्रा आ गई. इस हादसे में उसे मामूली चोटें आई हैं. वहीं अब छात्रा के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्कूल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित डी.ए.वी. इस्पात पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा दिया है. यहां एक छात्रा के ऊपर अचानक सीलिंग फैन गिर गया. इससे छात्रा मामूली रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब क्लास चल रही थी. घटना के बाद क्लास में अफरा-तफरी मच गई. घायल छात्रा को तुरंत छात्रा को स्कूल स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि छात्रा चौथी क्लास में पढ़ती है. इस हादसे में छात्रा को मामूली चोटाें आई हैं. अब इस मामले में छात्रा के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामले में शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है.
क्लास चलने के दौरान हुआ हादसा
छात्रा के परिजनों के अनुसार, घटना दोपहर के समय हुई जब कक्षा चल रही थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान क्लास रूम में छत पर लगा सीलिंग फैन टूटकर सीधा नीचे गिर पड़ा. इसकी चपेट में एक छात्रा आ गई और घायल हो गई. इसके बाद स्कूल में हडकंप मच गया. छात्रा को स्कूल स्टाफ तुरंत हस्पिटल में इलाज के लिए लेकर गया.
यह भी पढ़ें...
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने के आरोप लगे हैं. परिजनों के अनुसार, स्कूल ने पुलिस को समय पर सूचना नहीं दी. वहीं, अब स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से स्कूल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, छात्रा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज नहीं कराई है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को भेजा नोटिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. इसमें उन्होंने बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने को कहा है. वही प्रमाण पत्र में कमी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही इस बीच पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: बहन ने कहा मोबाइल मत चलाओ, गुस्से में भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर उतार दिया मौत के घाट