Delhi Weather update: दिल्ली-NCR की हवा अभी भी जहरीली, तापमान गिरेगा और बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना न्यूनतम, मौसम शुष्क होने और हवाएं न चलने से वायु-गुणवत्ता अभी खराब रहने की संभावना. बचाव के लिए सुबह-शाम सैर पर निकलने से पहले मास्क पहने. बच्चे-बुजुर्ग और सांस के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत.

दिल्ली में एयर क्वालिटी सुधरती नहीं दिख रही. अभी भी हवा खराब श्रेणी में है और बेहद चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 3-4 दिनों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यानी ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आयानगर में रात सबसे सर्द रही. यहां तापमान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक गिरकर 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया.
IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा मौसम चक्र चल रहा है जिसमें बारिश और हवा नहीं है. इससे प्रदूषण सतह पर बना रह रहा है. संभावना है कि ये अगले 2-3 दिनों तक ऐसे ही रह सकता है. यानी एयर क्वालिटी में सुधार होता अभी नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे हालात में सुबह दृश्यता कम रहेगी. साथ ही ऐसी हवा में निकलना सांस और फेफड़े की समस्याओं को बढ़ा सकता है.
एयर पॉल्यूशन की स्थिति
अभी दिल्ली में AQI का स्तर: राजाधानी और इसके आसपास कई क्षेत्रों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी लगातार 350 के पार है. कई स्थानों पर ये 400 के करीब है. यानी अभी भी दिल्ली-NCR जहरीली हवाओं से जूझ रहा है. CPCB की रिपोर्ट के मुताबिक PM2.5 जैसे फाइन पार्टिकुलेट मैटर (बहु-क्षति पहुंचाने वाले कण) की उच्च सांद्रता देखी गई है, जो वायुमंडल में धुंध और स्मॉग के हालात को बढ़ा रही है. अभी मौसम के ऐसे हालात है कि एयर पॉल्यूशन कम होता नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें...
बचाव और सावधानियां
सुबह और शाम टहलने निकलें तो मास्क का प्रयोग करें. खुली हवा में ज्यादा एक्सरसाइज न करें. ज्यादा लंबी दूरी तक न टहलें. घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि अधिक से अधिक घरों में ही रहें. बच्चों-बुजुर्गों और सांस के मरीजों के खास सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:










