Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का कहर, 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है पारा, जानें अपने इलाके का हाल
Weather in Bihar: बिहार में ठंड तेजी से बढ़ रही है, जिससे अगले दिनों में तापमान 1–2°C तक नीचे जा सकता है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 27–28 नवंबर से ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन और बढ़ेगी.

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. नवंबर के आखिरी दिनों में सुबह और शाम की ठिठुरन पहले से ज्यादा महसूस होने लगी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक कम हो सकता है. यानी आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.
27–28 नवंबर से बादल और ठंड
दक्षिण अंडमान सागर में बना निम्न दबाव क्षेत्र 27 और 28 नवंबर तक बिहार के मौसम को प्रभावित करेगा. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर के बाद तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.
कोहरा बढ़ा ट्रेनें लेट
ठंड के साथ-साथ कोहरा बढ़ने लगा है जिससे लोगों को यातायात में मुश्किलें हो रही हैं. कोहरे की वजह से राज्य में लगभग 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. खासकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता रूट की ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
दिन में मिलेगी धूप
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन का तापमान कुछ दिनों तक लगभग स्थिर रहेगा लेकिन रात का तापमान लगातार गिरता रहेगा. हल्की धूप दिन में ठंड से राहत देगी लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन और बढ़ेगी. उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली सूखी और ठंडी हवाएं तापमान को और नीचे ले जाएंगी.
कई जिलों में तापमान 2-4°C गिरेगा
27-28 नवंबर के बाद ठंड का असर और तेज हो जाएगा. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. शनिवार को गया में राज्य का सबसे कम तापमान 13.2°C दर्ज किया गया जबकि फोर्ब्सगंज में 30.4°C के साथ सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया.
आने वाले दिनों में घना कोहरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना होगा जिससे सुबह-सुबह दृश्यता कम होगी और यात्रा करने वालों को दिक्कत हो सकती है.
ये भी पढ़ें: हिंदू बॉयफ्रेंड की मौत की झूठी अफवाह सुनते ही जोया ने भी छोड़ दी दुनिया, हैरान कर देगी मेरठ की ये प्रेम कहानी










