MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिन के वक्त ठंड से मिलेगी राहत, जानें आने वाले 3 दिनों में कैसा होगा राज्य का मौसम

Weather in MP: मध्य प्रदेश में रातें ठंडी होती जा रही हैं, जबकि कुछ जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप्रेशन का असर होने से मौसम में आगे और बदलाव की संभावना है.

आने वाले 24 घंटे में बढ़ सकती है ठंड
आने वाले 24 घंटे में बढ़ सकती है ठंड
social share
google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम अपना रंग बदलने लगा है. राज्य के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगहों पर दिन में गर्मी थोड़ी बढ़ गई. शनिवार को नरसिंहपुर में दिन का तापमान सबसे कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में यानी 24 और 25 नवंबर को न्यूनतम तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.

रात में ठंड बढ़ी

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग संभागों में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा और ज्यादातर जगह पारा सामान्य रहा. वहीं रात के तापमान में हल्का बदलाव जरूर देखने को मिला. किसी जगह पारा नीचे गया, तो किसी क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी हुई.

भोपाल में गिरा रात का पारा

भोपाल संभाग में रात का तापमान सामान्य से लगभग 3.5 डिग्री कम दर्ज हुआ. इंदौर में यह गिरावट 1.6 डिग्री तक रही. वहीं शहडोल संभाग में पारा सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर रहा. अन्य हिस्सों में तापमान सामान्य स्थिति में बना रहा.

यह भी पढ़ें...

 समुद्र में उठे चक्रवात का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मलक्का स्ट्रेट के पास बने हवा के ऊपरी चक्रवात के कारण साउथ अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर सिस्टम विकसित हो गया है. यह सिस्टम 24 नवंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन का रूप ले सकता है. आगे इसके और मजबूत होने तथा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसका असर अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दिख सकता है.

 कहां कितनी ठंड?

  • सबसे ठंडा शहर: पचमढ़ी, जहां न्यूनतम तापमान 5.6°C रहा.
  • इसके बाद नौगांव में तापमान 8.2°C दर्ज किया गया.
  • मंदसौर और नरसिंहपुर में भी पारा 8.6°C तक पहुंच गया.

 अधिकतम तापमान में नरसिंहपुर सबसे ठंडा

जहां पचमढ़ी रात में ठंड से ठिठुरा, वहीं दिन में नरसिंहपुर का तापमान सबसे कम रहा जहां अधिकतम तापमान सिर्फ 24°C दर्ज हुआ. इसके विपरीत मंडला और नर्मदापुरम दिन में सबसे गर्म रहे, जहां पारा 30.8°C तक पहुंच गया.

राज्य में ठंडी रातों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन दिन में मौसम कहीं ठंडा तो कहीं सामान्य से गर्म बना हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान में छोटे बदलाव संभव हैं साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसम तंत्र पर भी मौसम वैज्ञानिकों की नजर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: MP: 'एनकाउंटर नहीं, हत्या थी' हिडमा के एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने बोली ये बात तो सीएम मोहन यादव ने दिया ये जवाब

    follow on google news