Delhi Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती सिस्टम, दिल्ली में होगी बारिश?
नवंबर के आखिरी सप्ताह में देशभर में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री गिरेगा, वहीं यूपी और बिहार में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट है.

Delhi weather update: नवंबर के आखिरी दिनों में दिल्ली-NCR में सर्दी ने पूरे जोर से दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रात का पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार,दिल्ली-एनसीआर के पारे में अगले चार दिनों के भीतर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तापमान में बड़ी गिरावट की आशंका है.
यह भी पढ़ें...
दिल्ली के मौसम में बदलाव शुरू
रविवार 23 नवंबर से राजधानी दिल्ली में ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिन में धूप निकलने और शाम ढलते ही ठिठुरन का अपडेट जारी किया है. साथ ही आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 24 नवंबर से पारा 2-3 डिग्री और गिरने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी यही हाल रहेगा. हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है.
दक्षिण में चक्रवाती बारिश का अलर्ट
इस बीच, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिणी भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है.
क्या चक्रवात 'सेन्यर' आएगा?
मौसम विभाग के अनुसार इस समय मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक लो-प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 24 नवंबर, 2025 के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव क्षेत्र (Depression) में बदलने की संभावना है.
यह संभावित दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु और आंध्र तट के पास और तीव्र हो सकता है. हालांकि, मौसम एजेंसी का कहना है कि इस लो-प्रेशर सिस्टम के चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) में तब्दील होने के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस सिस्टम का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है.










