जयपुर में मसाज के लिए होटल में बुलाई थी लड़की, लेकिन युवक के साथ हो गया कांड

जयपुर में ऑनलाइन मसाज सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग गूगल ऐड्स और फर्जी वेबसाइट से ग्राहकों को फंसाते थे.

JAIPUR
JAIPUR
social share
google news

जयपुर में मसाज सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाले एक ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग गूगल ऐड्स और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ग्राहकों को झांसे में फंसाता था. ग्राहकों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी मसाज सर्विस नहीं दी जाती थी. अगर ग्राहक ज्यादा पैसे देने से इनकार करता, तो गैंग के बदमाश लाठी-डंडों से पिटाई कर लूटपाट करते थे. हाल ही में हुई एक ऐसी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवती अभी फरार है.

जवाहर सर्किल इलाके में हुई वारदात

यह घटना जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के कार्डन-वे होटल में दो दिन पहले हुई. एक व्यक्ति ने मसाज सर्विस के लिए गूगल पर सर्च किया और एक वेबसाइट के जरिए 5,000 रुपये एडवांस भेज दिए. तय समय पर एक युवती अपने साथियों के साथ होटल पहुंची और दोबारा 5,000 रुपये की मांग की. जब ग्राहक ने अतिरिक्त रकम देने से मना किया तो बदमाशों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद गैंग ने पीड़ित से 11,700 रुपये नकद और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

घटना की शिकायत मिलने के बाद जवाहर सर्किल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों, सुमित खटीक और आकाश राजपूत, को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गैंग की एक युवती मौके से भागने में कामयाब रही. पुलिस ने बताया कि यह गैंग फर्जी वेबसाइट्स और गूगल ऐड्स का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लुभाता था. “Escort Service Jaipur” सर्च करने पर ग्राहकों को अश्लील तस्वीरें भेजकर झांसा दिया जाता था.

एडवांस पेमेंट लेता गैंग

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग पहले ग्राहकों से होटल की जानकारी और एडवांस पेमेंट लेता था. इसके बाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से होटल पहुंचकर ग्राहकों को बाहर बुलाया जाता था. यहां या तो मारपीट की जाती थी या फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए मोटी रकम वसूली जाती थी. गैंग मसाज जैसी कोई सर्विस नहीं देता था. इसके बजाय, विवाद खड़ा कर या झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर ग्राहकों से पैसे ऐंठे जाते थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पुलिस के अनुसार, होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. फुटेज में बदमाशों की हरकतें साफ दिख रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. जवाहर सर्किल थाना प्रभारी ने बताया कि फरार युवती की तलाश जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है.

    follow on google news