Delhi Weather Today: दिल्ली में पलटेगा मौसम...इस दिन होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में बादल, कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार हैं. IMD ने बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली की हवा में भी हल्का सुधार दर्ज किया गया है.

Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हलचल तेज कर दी है. इसका असर देश की राजधानी में देखने को मिलेगा. यहां बादल आसमान में डेरा जमाने लगे हैं. इस बीच आज IMD ने आज के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया है इसके अनुसार आज यानी 30 जनवरी को दिल्लीवासियों को ठिठुरन के साथ साथ कोहरे और बादलों की लुका छिपी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना भी बन रही है. ऐसे में इसके बाद यहां की फिजा और सर्द होगी. वहीं अगर दिल्ली में प्रदुषण की बात करें तो यहां कल के मुकाबले आज हवा की क्वालिटी थोड़ा बेहतर रही.
दिल्ली में 30 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 30 जनवरी को दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय राजधानी में छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. इससे इन इलाकों की विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है. IMD के मुताबिक नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, और पूर्वी दिल्ली सहित सभी प्रमुख जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. यहां 05 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

अगर तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. ऐसे में इससे रातें और अधिक ठंडी होंगी. वहीं आज का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करे तो ये 18 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 3.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें...
दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम का हाल
आने वाले दिन दिल्ली एनसीआर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. 31 जनवरी की सुबह दिल्ली के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है. इसके बाद 31 जनवरी की रात से लेकर 2 फरवरी तक नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 फरवरी को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का यह दौर जारी रह सकता है. इससे अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है.

दिल्ली में पॉल्यूशन का हाल
अगर दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो बीते कल के मुकाबले थोड़ी राहत मिली है. आज सिर्फ दो ही इलाकों में 300 से ऊपर से AQI रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार शाम 6 बजे तक कई इलाकों के AQI में सुधर रिकॉर्ड किया गया. शाम 6 बजे तक सबसे अधिक AQI पूसा में दर्ज किया गया. यहां AQI 309 रहा. इसके बाद सिरीफोर्ट 302 दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम NSIT द्वारका में 113 यानी सबसे कम रहा.
सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
- आर.के. पुरम - 297
- आनंद विहार - 294
- जहांगीरपुरी - 292
- नेहरू नगर - 290
- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज - 285
- द्वारका सेक्टर-8 - 285
- विवेक विहार - 283
- चांदनी चौक - 269
सबसे कम AQI वाले इलाके
- एनएसआईटी द्वारका - 113
- लोधी रोड - 128
- आया नगर - 141
- मंदिर मार्ग - 143
- आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) - 145










