Delhi Weather: पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मॉनसून एक्टिवटी से दिल्ली में मचा कहर, 3 मौतें, आगे ऐसा रहेगा मौसम

NewsTak

Delhi Weather Update:  दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. जिससे लोगों के जनजीवन पर तो असर पड़ा ही साथ ही एक दुखद हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Delhi Weather Update:  दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. जिससे लोगों के जनजीवन पर तो असर पड़ा ही साथ ही एक दुखद हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से एक घर ढह गया. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया.

नजफगढ़ में पेड़ गिरने से हादसा

नजफगढ़ के खैर गांव में सुबह करीब 6 बजे तेज हवाओं के बीच एक पुराना बरगद का पेड़ एक मकान पर गिर पड़ा. इस हादसे में मकान का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया. मलबे में दबकर दो बच्चों और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मलबे से लोगों को निकाला, लेकिन तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका.  

इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में 60 वर्षीय राम प्रसाद और उनके दो पोते, 8 और 10 साल के, शामिल हैं. इस घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

यह भी पढ़ें...

दिल्ली में मौसम का रौद्र रूप

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह तेज हवाएं और भारी बारिश दर्ज की गई. पालम मौसम केंद्र ने 65-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की पुष्टि की. इस मौसमी बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मॉनसून गतिविधियां बताई जा रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या

तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई. नजफगढ़, द्वारका और उत्तम नगर जैसे इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.  

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका के चलते लोगों से पेड़ों या अस्थायी छतों के नीचे न खड़े होने को कहा गया है. साथ ही, बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश और हल्की आंधी की संभावना बनी रहेगी.  

सावधानी ही बचाव

इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. पुराने पेड़ों और कमजोर संरचनाओं से दूरी बनाए रखें. मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटे हैं और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं.  

    follow on google news
    follow on whatsapp