Delhi Weather Update: आज Delhi NCR में सुबह से समय छाया रहेगा कोहरा, विजिबिलिटी होगी कम, IMD ने जारी की वेदर रिपोर्ट
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह स्मॉग, कोहरा और प्रदूषण ने मिलकर हालात बिगाड़ दिए. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही और AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया. IMD ने ताजा बुलेटिन में अगले कई दिनों तक मॉडरेट फॉग और तापमान में उतार-चढ़ाव की चेतावनी जारी की है.

Delhi NCR IMD Alert Weather: दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरा और जहरीला हवा मिलकर लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. यहां शुक्रवार को 329 AQI दर्ज किया गया. कई इलाकों में तो हवा इतनी जहरीली रही कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार, आज दिल्ली में सुबह शैलो से मॉडरेट फॉग छाया रहेगा. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना रह सकता है.यहां सबसे अधिक AQI आनंद विहार,बवाना और धौला कुआं के इलाके मे दर्ज किया गया.
आज यानी 13 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 दिसंबर को दिल्ली-NCR के अधिकतर जिलों में आज सुबह शैलो से मॉडरेट फॉग रहेगा. इसमें नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं. IMD के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 22 से 24°C और न्यूनतम 10 से 12°C रहने का अनुमान है. वहीं, आसमान दिन में आंशिक रूप से बादलों छाए रह सकते है. विजिबिलिटी सुबह के समय कम रह सकती है. ऐसे में सफर करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
IMD के अनुसार, अगले 3 से 5 दिनों तक दिल्ली-NCR में कोहरा जारी रहेगा. वहीं, 13–14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C की बढ़त रहेगी. लेकिन इसके बाद 1 से 2°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान आज 10 से 12°C के बीच रह सकता है. ये अगले दिनों में घटकर 7 से 9°C हो जाएगा. 14 दिसंबर को मॉडरेट फॉग रहेगा और 15 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय मॉडरेट फॉग देखने को मिल सकता है. वहीं, 16 से 18 दिसंबर के बीच सुबह के सुबह शैलो फॉग छाने की संभावाना है.
यह भी पढ़ें...

कई इलाकों में खराब रहा AQI
CPCB के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक सोनिया विहार में AQI 338 रिकॉर्ड किया गया. वही वजीरपुर में 382 रिकॉर्ड किया गया. AQI में थोड़े सुधार के बावजूद, राजधानी के कई हिस्सों में घना और जहरीला स्मॉग छाया रहा. CPCB के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब बनी रही. वहीं, धौला कुआं इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई रही.
क्या रहा कल का AQI यहां देखें
आनंद विहार - 386
वज़ीरपुर - 382
बवाना - 365
गाज़ीपुर - 386 के आसपास
धौला कुआं - 337
ये भी पढ़ें: दिल्ली ने अब होंगे 13 जिले और 39 सब-डिविजन, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने अचानक क्यों लिया यह फैसला?










