दिल्ली में ठंड के बीच पॉल्यूशन की मार, कई इलाकों में विजिबिलिटी हुई कम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और पॉल्यूशन की दोहरी मार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को AQI खराब से बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच गया. इसमें इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, अक्षरधाम और आनंद विहार जैसे इलाकों में धुंध और स्मॉग की घनी परत दिखेगी. वहीं आज मौसम विभाग ने सुबह हल्की धुंध, कम विजिबिलिटी और तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है.

Delhi weather update
Delhi weather update
social share
google news

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-शाम की हवा लोगों को सर्दी का एहसास करा रही है. इस बीच पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार को देश की राजधानी का AQI खराब से लेकर बहुत खराब कैटेगरी में रहा. इससे दिल्ली की हवा में और धुंधली हो गया. इसमें सबसे खबरा स्थिति अक्षरधाम के इलाके में रही,यहां 319 AQI दर्ज किया गया. इस बीच अब मौसम विभाग ने आज के लिए वेदर रिपोर्ट जारी की है. इसके तहत IMD ने आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की चेतावनी जारी की है. 

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज 10 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा.लेकिन सुबह के समय हल्की सी धुंध छाई रहेगी. इस दौरान प्रदेश का का न्यूनतम तापमान 8 से 10°C और अधिकतम तापमान 23-25°C के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, हवा में नमी होने की वजह से सुबह कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम हो सकती है. IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3°C कम दर्ज होने की वजह से हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह की धुंध और एयर क्वालिटी खराब रहने की चेतावनी जारी की है. हालांकि IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों के मौसम का हाल? 

IMD ने बताया कि आने वाले अगले 4 से 5 दिनों तक राजधानी और NCR में सुबह के समय शैलो फॉग का दौर जारी रहेगा. 10 से 12 दिसंबर तक तापमान 1 से 2°C तक गिर सकता है. इससे नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट, नोएडा और गुड़गांव में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. वहीं, 13 से 15 दिसंबर से आसमान आंशिक रूप से बादलों से छाए रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ठंड के बीच पॉल्यूशन की मार

गौरतलब है कि एक ओर जहां दिल्लीवासी बढ़ती ठंड से परेशान हैं, वहीं, दूसरी तरफ यहां की हवा में पॉल्यूशन का स्तर चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है. ANI की खबर के अनुसार यहां मंगलवार की सुबह 8 बजे औसत AQI 292 दर्ज किया गया जो खराब कैटेगरी में काउंट होता है. वहीं, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास 265 AQI रहा. ITO में AQI 294, अलीपुर में 282, आया नगर में 253 और बुराड़ी में 291 रिकॉर्ड किया गया. इसमें सबसे ज्यादा अक्षरधाम में हालात बिगड़े. यहां AQI 319 दर्ज हुआ जो बहुत खराब कैटेगरी है. आनंद विहार (319), चांदनी चौक (333), अशोक विहार (305), बवाना (342) और द्वारका (314) जैसे इलाकों में भी हवा बेहद प्रदूषित रही. पॉल्यूशन के चलते सुबह के समय कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही.

 जानें 0 से 500 तक के AQI वैल्यू का क्या मतलब 

AQI रेंज     कैटेगरी
0-50  अच्छा
 51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300  खराब
301-400 बहुत खराब
401-500  गंभीर

ये भी पढ़ें: अवध ओझा ने इतनी जल्द ही क्यों छोड़ दिया अरविंद केजरीवाल का साथ? सामने आई इनसाइड स्टोरी

    follow on google news