Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरा बढ़ा! पॉल्यूशन में मामूली सुधार, जानें आज के मौसम का हाल
Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह हवा की रफ्तार बढ़ने से पॉल्यूशन में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन स्मॉग और कोहरे की मोटी परत आज भी कई क्षेत्रों में छाई रही. IMD ने साफ आसमान, हल्के कोहरे और सामान्य से कम न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान जारी किया है.

Delhi NCR IMD Alert Weather: उत्तर भारत में शुष्क और कड़ाके की ठंड तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह दिल्ली-NCR के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला. यहां हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट आई है. हालांकि, इसके बावजूद कई इलाकों में आज भी स्मॉग और हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम बनी हुई है. वहीं, इस बीच IMD ने 11 दिसंबर को सुबह हल्के कोहरे, साफ आसमान और सामान्य से कम न्यूनतम तापमान का अनुमान जताया है. राजधानी में कोहरे और ठंड के साथ पॉल्यूशन का असर भी देखने को मिल रहा है.
आज कैस रहेगा मौसम?
अगर आज के मौसम की बात करें तो आज यानी गुरुवार को 11 दिसंबर को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा छा रहेगा. आज यहां का अधिकतम तापमान 23 से 25°C और न्यूनतम तापमान 7 से 9°C के बीच रहने की संभावना है.वहीं, हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से लगभग 5–10 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. यहां आज नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल, वेस्ट, ईस्ट और शाहदरा में हल्का कोहरा और साफ आसमान रहेगा, जबकि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सुबह धुंध की पतली परत के कारण विजिबिलिटी में मामूली कमी आ सकती है.
हवा की स्थिति में मामूली सुधार
वहीं दिल्ली की हवा में पॉल्यूशन की बात करें तो आज पॉल्यूशन का असर कम थोड़ा तो हुआ है, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब कैटेगरी में बनी हुई है. CPCB के सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी 269 रिकॉर्ड की गई. हालांकि, कई इलाकों में ये ‘बहुत खराब’ स्तर तक पहुंची गई. इसमें जहांगिरपुरी में AQI 313, विवेक विहार में 306 और वजीरपुर में 305 दर्ज किया गया. वहीं, चांदनी चौक, आरके पुरम, पंजाबी बाग और IIT दिल्ली जैसे क्षेत्रों में AQI 218 से 283 के बीच रिकॉर्ड किया गया. उधर इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, ITO और आनंद विहार जैसे इलाकों में आज सुबह घना कोहरा और स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही.
यह भी पढ़ें...
आने वाले दिनाें के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 5 दिनों में दिल्ली-NCR में कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है. यहां 12 दिसंबर को आसमान आंशिक रूप से बादल रहेंगा और सुबह हल्का कोहरा छाएगा. 13 और 14 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंशिक बादल छा सकते हैं और सुबह मध्यम कोहरा पड़ने की आशंका है.वहीं, 15 और 16 दिसंबर को मौसम एक बार फिर साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का असर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C की गिरावट हो सकती है, जिसके बाद इसमें मामूली बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में पकड़े गए करोड़पति निवेशक अजय गुप्ता के भाई के साथ 2 साल पहले क्या हुआ था?










