दिल्ली वालों सावधान! 12 दिसंबर को होगी कोहरे की वापसी, धुंध और प्रदूषण से और बिगड़ेगी हवा, जानें अपने इलाके का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में 12 दिसंबर को सुबह से घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी 50–200 मीटर तक गिर सकती है और ठंड भी तेज महसूस होगी. हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर बनी रहने के कारण प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार से लोगों को खास सावधानी बरतनी होगी.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

दिल्ली इन दिनों घने कोहरे और ठंडी सुबहों से जूझ रही है और 12 दिसंबर भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. बुधवार, 10 दिसंबर से जारी घनी धुंध का असर 12 दिसंबर की सुबह तक बने रहने की संभावना है. राजधानी में सुबह और देर शाम विजिबिलिटी सिर्फ 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर सीधा असर पड़ेगा और सड़क हादसों का खतरा बढ़ेगा.

सुबह का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, यानी एक और ठिठुरन भरी सुबह. वहीं दिन में पारा बढ़कर लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे दिन और रात के तापमान में लगभग 15 डिग्री सेल्सियस का बड़ा अंतर बना रहेगा. रात में 90-95 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रही नमी सुबह भारी कोहरे की चादर बना देगी जो दोपहर में जाकर ही थोड़ा कम होगी.

बेहद खराब हवा भी बढ़ाएगी परेशानी

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है. 12 दिसंबर को भी AQI 310- 330 के बीच रहने की उम्मीद है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. PM2.5 और PM10 के स्तर भी सामान्य से कई गुना ऊपर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

कोहरे की वजह से प्रदूषक नीचे ही फंसे रह जाते हैं, इसलिए सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. बच्चों, बुजुर्गों और दमा के मरीजों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने 12 दिसंबर तक दिल्ली-NCR में घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी रखा है. सबसे ज्यादा असर सुबह 5 से 9 बजे और शाम 4 से 8 बजे के बीच रहेगा. अच्छी खबर यह है कि 13 दिसंबर से हवा की रफ्तार 20-25 किमी/घंटा तक बढ़ेगी, जिससे कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगेगा और विजिबिलिटी में सुधार होगा.

13 दिसंबर से हालात होंगे बेहतर

12 दिसंबर तक कोहरा और प्रदूषण परेशानी देंगे, लेकिन 13 दिसंबर के बाद हालात बेहतर होने लगेंगे. दरअल 13-15 दिसंबर तक कोहरा कम होगा, AQI ‘खराब’ श्रेणी में आएगा और सुबह की ठंड में हल्की कमी होगा. 

वहीं 16 से 22 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, विजिबिलिटी बढ़ेगी, तापमान बढ़कर 27-28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरा बढ़ा! पॉल्यूशन में मामूली सुधार, जानें आज के मौसम का हाल

    follow on google news