दिल्ली में शख्स को ऑनलाइन फूड ऑर्डर कैंसिल करने पड़ा महंगा, पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप, देखें CCTV फुटेज

Delhi News: जोमैटो ऑर्डर कैंसिल करने पर युवक की पिटाई का CCTV फुटेज आया सामने. पुलिस और डिलीवरी बॉय पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप. जानें पूरी घटना.

Zomato ऑर्डर कैंसिल करने पर युवक की पिटाई का CCTV फुटेज
Zomato ऑर्डर कैंसिल करने पर युवक की पिटाई का CCTV फुटेज(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
social share
google news

राजधानी दिल्ली में खाना ऑर्डर कैंसिल करने को लेकर शुरू हुए एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. यह मामला तब चर्चा में आया जब ऑनलाइन फूड डिलीवर एप zomato से खाना कैंसिल करने पर एक युवक की कथित तौर पर डिलीवरी बॉय और पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने zomato से खाना ऑर्डर किया, लेकिन बाद में उसने किसी कारण से ऑर्डर कैंसिल कर दिया. ऑर्डर कैंसिल होने के बावजूद, डिलीवरी बॉय ने युवक से पैसे मांगे. जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया, तो विवाद बढ़ गया और डिलीवरी बॉय ने पुलिस को बुला लिया.

पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप

मौके पर पुलिस पहुंची और आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर घुसकर उस शख्स को बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण युवक को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसे थाने ले जाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह मारपीट कैद हुई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस ने इस घटना पर सफाई दी है. पुलिस के अनुसार, खाना ऑर्डर करने वाला शख्स शराब के नशे में था और उसने डिलीवरी बॉय को पैसे नहीं दिए. पुलिस का यह भी कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो उस शख्स ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. इसी कारण उसे थाने ले जाया गया और मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

हालांकि, बाद में डिलीवरी बॉय ने अपनी शिकायत वापस ले ली, जिसके चलते युवक को थाने से छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और ग्राहकों के अधिकारों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज

यह खबर भी पढ़ें: अय्याशी के लिए बनवा रखा था आलिशान रूम, लड़कियों को Babyyyyy कहकर बुलाता...जानें चैतन्यानंद केस में क्या कुछ हुआ खुलासा!

    follow on google news