दिल्ली एयरपोर्ट पर CRPF जवान पर चोरी-छिपे महिला की फोटो लेने का आरोप, फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ जवान ने चोरी-छिपे एक महिला की तस्वीरें खींच लीं. महिला, आयशा खान ने मौके पर अधिकारी से सवाल किया और वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया. अधिकारी के फोन में महिला के पैरों की तस्वीरें मिलीं, जिन्हें बाद में डिलीट करवा दिया गया.

CRPF officer viral video
CRPF officer viral video
social share
google news

CRPF Officer Viral Video: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने दावा किया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक अधिकारी ने चुपके से उनकी तस्वीरें खींची. महिला ने तुरंत मौके पर उस अधिकारी से बात की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

आयशा खान नाम की महिला ने 16 सितंबर 2025 की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर हुई इस घटना को इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति, जो CRPF कर्मी जैसा दिख रहा था, फोन पर बात करने का नाटक करते हुए उनकी तस्वीरें खींच रहा था. आयशा ने जब उससे सवाल किया, तो उसने पहले इनकार किया. लेकिन जब आयशा ने उसका फोन मांगा तो उसमें उनकी और उनके पैरों की तस्वीरें मिलीं. 

वीडियो में आयशा खान उस व्यक्ति को डांटती हुई दिखाई दे रही हैं. फटकार के बाद, CRPF कर्मी ने तस्वीरें डिलीट करना शुरू कर दिया. जब उससे पूछा गया, तो उसने कहा कि तस्वीरें 'अपने आप' खींची गई थीं और उन्हें डिलीट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

'मैं चुप नहीं रहूंगी'

उन्होंने सवाल उठाया, "वह हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए था. अगर कोई महिला हवाई अड्डे के अंदर, जहां निगरानी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं, वहां भी सुरक्षित नहीं है तो वह कहां सुरक्षित महसूस करेगी?" उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "मैं चुप नहीं रहूंगी. यह ठीक नहीं है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए."

सोशल मीडिया पर आक्रोश

यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने आयशा खान की हिम्मत की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "अपने लिए खड़े होने पर मुझे आप पर गर्व है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लोगों से एक-दूसरे की मदद करने और अपनी बात कहने का आग्रह किया.

देखिए वीडियो 

 

    follow on google news