होली पर घर जाने का प्लान? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदले गए हैं नियम
अगर आप होली पर घर जाने की सोच रहे हैं और इसके लिए ट्रैन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल इस बार भीड़ को देखते हुए रेलवे डिपार्टमेंट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक नई व्यवस्था बनाई है.
ADVERTISEMENT

अगर आप होली पर घर जाने की सोच रहे हैं और इसके लिए ट्रैन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल इस बार भीड़ को देखते हुए रेलवे डिपार्टमेंट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक नई व्यवस्था बनाई है. बता दें कि होली के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए महाकुंभ जैसे ही व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ ने बढ़ने पर भगदड़ जैसी स्थिति न बने. इसके लिए टेंपरेरी वेटिंग एरिया परमानेंट बनाया दिया गया है.
कंन्फर्म टिकट होने पर ही जाने दिया जाएगा आगे
बता दें कि महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के बाहर एक टेंपरेरी वेटिंग एरिया बनाया गया था. लेकिन इसे अब परमानेंट वेटिंग एरिया बना दिया गया है. काउंटर की व्यवस्था भी यही पर कर दी गई है. इससे आगे यानी प्लेटफार्म पर सिर्फ उसी यात्री को जाने दिया जाएगा जब उकसा टिकट कंन्फर्म होगा और उसकी ट्रेन का समय होगा. रेलवे ने इसके लिए वेटिंग एरिया के बाहर और प्लेटफार्म के बीच भी व्यवस्था बनाई हुई है.
आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं गाइड
यात्रियों के अलग अलग प्लेटफार्म पर जाने के लिए अलग गेट बनाए गए हैं. इन सभी गेट्स पर आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारियों की तैनाती की गई है. ये कर्मचारी लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को गाइड कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह होली के मौके पर प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित किए जाने और यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचने की बात बताई जा रही है. हालांकि, वेटिंग टिकट वालों को स्टेशन के बाहर रोकने की बात जरूर कही जा रही है, लेकिन जनरल टिकट को लेकर कोई भी प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि हर साल होली और छठ जैसे त्योहारों पर दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं.
इनपुट: मनीष चौरसिया
ये भी पढ़ें: Delhi: डिलीवरी बॉय के लिए Good News, महिलाओं के बाद गिग वर्कर्स को तोहफा देगी दिल्ली सरकार