Haryana Board Topper Marksheet: चरखी दादरी की नैन्सी ने हरियाणा बोर्ड ने किया टॉप, मार्कशीट के नंबर देख आप भी दंग रह जाएंगे

सौरव कुमार

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा बोर्ड 12वीं की टॉपर नैंसी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 493 अंक हासिल कर टॉप 10 में बनाई जगह. न्यूज तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया की क्या है उनकी इस सफलता का राज.

ADVERTISEMENT

Haryana Board Topper Nancy, Nancy Topper Marksheet, Haryana Commerce Topper 2025, Haryana Board Result 2025, Nancy Charkhi Dadri Topper, Charkhi Dadri Topper 12th Class, Haryana Board 12th Result 2025
तस्वीर-न्यूज तक
social share
google news

Haryana Board Topper Marksheet: इंसान अगर किसी भी काम करने को ठान ले और उसी जज्बे से काम करें तो वो काम हो ही जाता है. इसी बात को चरखी दादरी की नैंन्सी ने साबित कर दिया है. लगातार मेहनत और फोकस्ड पढ़ाई की वजह से उन्होंने हरियाणा बोर्ड 12वीं में टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में अपना स्थान सुनिश्चित किया है. नैन्सी ने 493 नंबर लाकर पूरे प्रदेश में चौथा(4th Position) स्थान प्राप्त किया है. नैन्सी की इस सफलता से उसके पूरे घर और जिले में एक अलग ही खुशी की लहर है.

मार्क्स देख चौंक उठेंगे आप

नैन्सी को कॉमर्स स्ट्रील में 493 नंबर मिला है. यहां देखें सब्जेक्ट वाइज मार्क्स:

  • अकाउंटेंसी(Accountancy) 100
  • इकोनॉमिक्स(Economics) 100
  • अंग्रेजी(English) 97
  • बिजनेस स्टडीज(Business Studies) 97
  • मैथ्स(Maths) 99

बिना विचलन के पढ़ाई पर फोकस

नैन्सी ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि इस उम्र में छात्रों को सोशल मीडिया जैसे भटकाने वाले चीजों(Distraction) से दूर रहना चाहिए. उन्होंने पूरी मेहनत और एकाग्रता के साथ पढ़ाई की. नैन्सी ने कहा. “खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.” उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ सीए फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कैथल के अर्पणदीप ने किया हरियाणा बोर्ड में टॉप, इतने सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप

परिवार और स्कूल का मिला साथ

नैन्सी के पिता संदीप एक निजी कंपनी (ब्लू स्मार्ट) में काम करते हैं. जबकि उनकी मां सुमन देवी गृहिणी हैं. नैन्सी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. नैन्सी ने पहली से तीसरी कक्षा तक गीता निकेतन स्कूल, चरखी दादरी में पढ़ाई की और चौथी से 12वीं तक वैश गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा हासिल की.

CA बनने का सपना

चरखी दादरी की रहने वाली नैन्सी का पैतृक गांव गोछी, जिला झज्जर है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट(Chartered Accountant) बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं. उनकी मेहनत और लगन न केवल उनके लिए बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा है. नैन्सी का मानना है कि अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ हर छात्र अपने लक्ष्य को पा सकता है.

यहां देखें मार्कशीट:

यह खबर भी पढ़ें: सोनीपत की करीना ने हरियाणा बोर्ड 12वीं में किया टॉप, मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश

    follow on google news
    follow on whatsapp