'जवान' के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, लेकिन इनाम की राशि मिली आधी, ऐसा क्यों?

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'जवान' के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. 30 साल से भी लंबे करियर में यह उनका पहला नेशनल सम्मान है.

SRK first National Award
SRK first National Award
social share
google news

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल के शानदार करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस खास मौके पर शाहरुख ने दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह सम्मान प्राप्त किया. समारोह में उनके साथ रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी और साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी मौजूद थे. 

केवल 1 लाख रुपये मिलेंगे शाहरुख को

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले को मेडल, सर्टिफिकेट और 2 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है. लेकिन शाहरुख को इस बार पूरी राशि नहीं मिलेगी. उन्हें 2 लाख के बजाय सिर्फ 1 लाख रुपये ही मिलेंगे.

इसका कारण है कि शाहरुख यह अवॉर्ड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ साझा कर रहे हैं. विक्रांत को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

यह भी पढ़ें...

नियमों के अनुसार, अगर दो लोग एक ही कैटेगरी में अवॉर्ड साझा करते हैं, तो इनामी राशि को बराबर बांटा जाता है. हालांकि, दोनों को अलग-अलग मेडल और सर्टिफिकेट मिलेगा.

इन सितारों ने भी साझा किए अवॉर्ड

इस साल नेशनल अवॉर्ड्स में कई अन्य सितारों ने भी अपने अवॉर्ड साझा किए. बेस्ट स्क्रीनप्ले की कैटेगरी में तेलुगू फिल्म 'बेबी' और तमिल फिल्म 'पार्किंग' ने संयुक्त रूप से जीत हासिल की.

वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड गुजराती फिल्म 'वश' की जानकी बोदीवाला और मलयालम फिल्म 'उल्लोझुक्कु' की उर्वशी ने साझा किया. इसके अलावा, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट कैटेगरी में 'गांधी तथा चेट्टू' की सुकृति वेणु बंदरेद्दी, 'जिप्सी' के कबीर खंदारे और 'नाल 2' के तृषा थोसार, श्रीवानस और भार्गव को सम्मानित किया गया.

    follow on google news