परिणीति चोपड़ा अस्पताल में भर्ती, राघव चड्ढा हैं साथ मौजूद, इस दिवाली आ सकती है खुशखबरी!

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं, उनके पति राघव चड्ढा उनके साथ मौजूद हैं. इस दिवाली चड्ढा और चोपड़ा परिवार के लिए खुशियों की दोगुनी सौगात लेकर आई है.

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इस खास मौके पर उनके साथ मौजूद हैं. दोनों परिवारों के लिए यह दिवाली बेहद खास और यादगार बनने जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, परिणीति को शनिवार देर रात अस्पताल ले जाया गया, जहां राघव चड्ढा लगातार उनके साथ हैं और हर जरूरत का ध्यान रख रहे हैं. चड्ढा और चोपड़ा परिवार में इस शुभ समाचार को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

पिछले साल परिणीति और राघव ने सादगी भरे लेकिन बेहद खास अंदाज़ में शादी की थी. अब यह नया आगमन दोनों परिवारों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आया है.

यह भी पढ़ें...

घर आई नई खुशियां 

इस दिवाली, जहां पूरा देश रौशनी और उमंग के रंग में रंगा है, वहीं चड्ढा और चोपड़ा परिवार के घर एक नई रौशनी ने दस्तक दी है. फिलहाल, फैंस और शुभचिंतक दोनों की सलामती और आने वाले नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फेमस टीवी एक्टर पंकज धीर का निधन, महाभारत सीरियल में निभाया था कर्ण रोल

    follow on google news