Bihar Election 2025: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, किशनगंज में टिकट काटा मौजूदा विधायक का टिकट, इन्हें बनाया उम्मीदवार
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पांच नए नाम शामिल किए गए हैं. इनमें किशनगंज, नरकटियागंज, गया टाउन, पूर्णिया और कसबा सीटें शामिल हैं.

Bihar Congress candidate second list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी सूची में पांच नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. दूसरी लिस्ट में नरकटियागंज, किशनगंज, पूर्णिया, कसबा और गया टाउन विधानसभा की सीट शामिल है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को पहली सूची में 48 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था.
किस सीट पर किसे बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में जिन नामों को ऐलान किया है. इनमें नरकटियागंज सीट से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज सीट से मोहम्मद कमरुल हुदा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कसबा विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद इरफान आलम को उम्मीदवार बनाया गया है.
किशनगंज सीट पर काटा टिकट
किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक इजहारुल हुसैन का टिकट काट दिया है. इसकी जगह पार्टी ने पूर्व AIMIM के विधायक मोहम्मद कमरुल हुदा को मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने ये फैसला मुस्लिम बहुल वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने और AIMIM के प्रभाव को कम करने की रणनीति तहत लिया.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि इस सीट पर 2019 के उपचुनाव में हुए थे. इस दाैरान यहां से AIMIM के टिकट पर कमरुल हुदा ने जीते थे. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में कमरुल हुदा को कांग्रेस के इजहारुल हुसैन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब हुदा अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
रणनीतिक बदलाव का संकेत
कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली कैंडिडेट्स की लिस्ट में 11 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया था. इसमें भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुजफ्फरपुर, राजापाकर, बक्सर, राजपुर, कुटुम्बा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद के विधायक शामिल हैं. इन सीटों पर मौजूदा विधायकों ही फिर से टिकट दिए गए हैं. हालांकि, कुछ सीटों पर पार्टी ने अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है. इसके तहत मौजूदा विधायकों को काटकर उनकी जगह दूसरे कैंडिडेट पर भरोसा जताया है. इनमें खगड़िया और किशनगंज की सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: छपरा की मढौरा सीट से NDA को लगा बड़ा झटका, LJP उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन हुआ रद्द!