हरियाणा में महिलाओं के लिए नई सौगात, 1 लाख रुपये तक मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण 

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत नियमित महिला कर्मचारियों की सालाना छुट्टियों को 20 से बढ़ाकर 25 करने का फैसला लिया है. वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम की महिला कर्मियों के लिए भी राहत भरी खबर है.

Haryana
Haryana
social share
google news

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत नियमित महिला कर्मचारियों की सालाना छुट्टियों को 20 से बढ़ाकर 25 करने का फैसला लिया है. वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम की महिला कर्मियों के लिए भी राहत भरी खबर है. अब उन्हें साल में 10 के बजाय 22 छुट्टियां मिलेंगी, साथ ही हर महीने एक अतिरिक्त अवकाश भी दिया जाएगा. यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में की गई.

महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए ब्याज मुक्त ऋण

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और कदम उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेयरी इकाइयां शुरू करने के लिए महिलाओं को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

नए प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं की शुरुआत भी की. उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया और चरखी दादरी में बाल भवन की आधारशिला रखी. इसके अलावा, घरेलू हिंसा की शिकायतों के लिए एक नया पोर्टल, "आपकी बेटी-हमारी बेटी" के लिए एमआईएस पोर्टल और पोषण संबंधी मांग-आपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया. ये कदम महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

यह भी पढ़ें...

लिंगानुपात और पोषण में बेहतरी के लिए जिलों को सम्मान

मुख्यमंत्री ने लिंगानुपात में सुधार के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया. करनाल और यमुनानगर को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला, जिनके उपायुक्तों को 2.50-2.50 लाख रुपये दिए गए. महेंद्रगढ़ को दूसरा स्थान (3 लाख रुपये) और भिवानी को तीसरा स्थान (2 लाख रुपये) प्राप्त हुआ. इसके अलावा, 6 साल से कम उम्र के बच्चों के पोषण में सुधार के लिए यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और भिवानी को क्रमशः 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रुपये के पोषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत योगदान के लिए भी सम्मान दिए. करनाल की शांता रंगा को 5 लाख रुपये का सुषमा स्वराज पुरस्कार, हिसार की बाला वर्मा और जींद की रेखा रानी धीमान को 1.50-1.50 लाख रुपये के इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया.

    follow on google news