Video: कार्यक्रम में इंतजार कर रही छात्रा सांसद वीडी शर्मा पर भड़की, बोली- हमारे पास इतना टाइम है क्या?

छतरपुर के चंदला में सांसद वीडी शर्मा कार्यक्रम में देर से पहुंचे. ये देख एक छात्रा भड़क गई. उसने कहा- ''हमारे पास क्या फालतू टाइम है क्या?'' इस वीडियो पर वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया भी आई है.

NewsTak
वीडी शर्मा का वीडियो हो गया वायरल.
social share
google news

किसी कार्यक्रम में विधायक, सांसद, मंत्री या किसी पार्टी के नेता को आना हो तो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वे देर से ही पहुंचते हैं. तब तक जनता उनका इंतजार करती रहती है. ऐसा ही वाकया छतरपुर के चंदला में देखने को मिला. यहां खेल महोत्सव में BJP सांसद वीडी शर्मा को आना था. वो देर से आए. जब वे छात्राओं से मिलने लगे तब एक छात्रा भड़क गई. छात्रा बोली- ''हम लोग इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं. हमारे पास टाइम है क्या?  छात्रा की नाराजगी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब इसकी चर्चा खूब है. 

छतरपुर के चंदला में सांसद खेल महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में छात्राओं को सुबह 9:00 बजे ही मैदान में बुला लिया गया था, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से हुई क्योंकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा देर से पहुंचे. इस वजह से भूखे खिलाड़ियों का धैर्य जवाब दे गया और इसी दौरान एक छात्रा ने अपना आपा खो दिया.

जब लाइन में लगी छात्राओं से सांसद जी मुलाकात कर रहे थे तो वहीं मौजूद एक छात्रा ने सांसद से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. बोली नमस्ते तो ठीक है पर आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं. हमारे पास क्या इतना फालतू टाइम है. इतना सुनते ही सांसद वीडी शर्मा भी मुस्कुरा उठे. फिर पास खड़े बड़े बीजेपी नेताओं समेत दूसरे खिलाड़ी हंस पड़े.

वीडी शर्मा ने इस मामले पर क्या कहा? 

फिलहाल इस मामले में जब सांसद वीडी शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें दोपहर 1:00 बजे बुलाया गया था, लेकिन वह अपने समय से थोड़ा लेट पहुंचे. जबकि खिलाड़ियों को सुबह 10:00 बजे ही बुला लिया गया था. इसकी वजह से ही उन खिलाड़ियों में थोड़ी नाराजगी दिखाई दी. फिलहाल वीडी शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती है. इस आयोजन का समापन भी उसी दिन होगा. खेल महोत्सव में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खोखो, बास्केटबॉल जैसे कई खेल शामिल हैं. सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चला रहे खेलो इंडिया अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट को अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

जिलों में होने वाले इस आयोजन को खेलों के बढ़ावा देने का दिशा में यह अहम निर्णय लिया गया है. सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा. फिलहाल स्वीडी शर्मा का यह वीडियो छात्राओं के साथ सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. छतरपुर से यह खबर हमारे सहयोगी लोकेश चौरसिया ने आप तक पहुंचाई है.  

यहां देखिए Video

यह भी पढ़ें: 

रतलाम: प्रेमिका के पीछे दौड़ते हुए फूट-फूटकर रोया प्रेमी, कहता रहा अलग मत करो पर किसी ने एक न सुनी, Video वायरल
 

 

    follow on google news