MP के हरदा में पति को था पत्नी पर अफेयर का शक, फिर जो हुआ उसने पूरे इलाके में मचा दिया हड़कंप!
MP News: हरदा में उस समय हड़कंप मचा जब यहां के जंगलों में एक दो साल की मासूम बच्ची का शव मिला. उसके कुछ ही दूर पर एक और बच्ची जिसकी उम्र करीब 5 साल की थी वो भी लहूलुहान अवस्था में मिली.
ADVERTISEMENT
MP News: हरदा में पति-पत्नी और दो बच्चों का एक का एक परिवार था. परिवार में चार लोग हंसी-खुशी रहते थे. फिर पत्नी के अफेयर की बात सामने आती है और मच जाता है कोहराम. पत्नी की गलती का खामियाजा उसकी दो मासूम बच्चियों को भुगतना पड़ गया. इस हैरान करने वाले वारदात को जिसने भी सुना उसकी रुंह कांप गई.
एक बच्ची की मौत और दूसरी को किया लहूलुहान
हरदा में उस समय हड़कंप मचा जब यहां के जंगलों में एक दो साल की मासूम बच्ची का शव मिला. उसके कुछ ही दूर पर एक और बच्ची जिसकी उम्र करीब 5 साल की थी वो भी लहूलुहान अवस्था में मिली. बच्ची पर हथौड़े से हमला किया गया था और फिर उसे मरने के लिए जंगलों में ही छोड़ दिया गया था.
पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंची जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे भोपाल रेफर किया गया. हालांकि घायल बच्ची की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये है पूरा घटनाक्रम
ये पूरी घटना बीते बुधवार हरदा के हांडिया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले प्रदीप कुल्हारे अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर कहीं गया था, लेकिन वो वापस ही नहीं आया. उसके बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस तब से ही तीनों की तलाश कर रही थी. बच्चियों के मिलने के बाद भी पुलिस को प्रदीप नहीं मिला. पुलिस जंगल में उसकी तलाश करती रही. गुरुवार देर शाम को पुलिस को प्रदीप की लाश जंगल में ही संदिग्ध हालत में मिली. शव के पास पुलिस को एक नोट भी मिला. इस नोट को जब पुलिस ने पढ़ा तो सभी के होश उड़ गए.
ADVERTISEMENT
नोट से क्या हुआ खुलासा?
नोट से ये खुलासा हुआ है कि, बच्चियों को मारने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका पिता प्रदीप ही था. नोट में प्रदीप ने लिखा था कि, उसकी पत्नी का अफेयर एक दूसरे शख्स के साथ था. पत्नी के अफेयर के कारण घर में झगड़े हो रहे थे. इसी से तंग आकर उसने अपनी बेटियों को मार दिया. बताया जा रहा है कि प्रदीप को ये भी शक होने लगा था कि दो साल की बेटी उसकी नहीं थी. आपको बता दें कि प्रदीप की ये दूसरी शादी थी. प्रदीप की पहली पत्नी की शादी के एक साल बाद बीमारी से मौत हो गई थी. दूसरी पत्नी से शादी के बाद ही उसकी दो बेटियां हुई थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदीप की पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मृतक प्रदीप पर भी मामला दर्ज किया गया.
रिपोर्ट- लोमेश कुमार गौर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT