प्यार की मिली शर्मनाक सजा, MP के शिवपुरी जिले में प्रेमिका से मिलने आए युवक के साथ भीड़ ये क्या कर दिया

शिवपुर जिले के ऊंचाखेड़ा गांव में एक प्रेमी युवक को प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के परिवारवालों ने युवक को पकड़कर बीच गांव में बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले के ऊंचाखेड़ा गांव में एक प्रेमी युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने आना इतना महंगा पड़ा कि न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसका जबरदस्ती मुंडन भी कर दिया गया. 

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव ऊंचाखेड़ा पहुंचा था. प्रेमिका के परिवारवालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो नाराज हो गए युवक को पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें...

इसके बाद लड़की के परिवारवालों ने अपनी बेटी के प्रेमी को गांव के बीचोंबीच लाकर उसकी जमकर पिटाई की.

पिटाई के बाद युवक को ‘सबक सिखाने’ के नाम पर, भीड़ के सामने जमीन पर सिर झुकाकर बिठाया गया और उसका जबरदस्ती मुंडन कर दिया गया. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें साफ नजर आ रहा है कि युवक जमीन पर बैठा है, उसके चारों ओर लोगों की भीड़ जमा है और एक व्यक्ति उसके सिर पर उस्तरा चला रहा है. 

हैरान करने वाली बात यह है कि वहां मौजूद कई लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे लेकिन किसी ने ऐसा होने से रोका नहीं और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद मानपुर थाना की पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि प्रेमी और प्रेमिका के परिजन आपस में रिश्तेदार हैं. इसी रिश्तेदारी के चलते दोनों ही पक्ष इस शर्मनाक घटना पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

इस मामले में जब एमपी तक के संवाददाता ने मानपुर टीआई पप्पू यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की गई है लेकिन अब तक किसी ने भी लिखित शिकायत यानी FIR नहीं दी है. शिकायत के अभाव में पुलिस ने फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.

भीड़ के 'न्याय' पर उठे गंभीर सवाल

भले ही परिवारवालें शिकायत दर्ज कराना नहीं चाह रहे हों लेकिन इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. किसी भी व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट करना, उसे अपमानित करना, जबरन सिर मुंडवाना और फिर उसका वीडियो वायरल करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. 

इस पूरे मामले में सवाल ये उठता है कि कानून को अपने हाथ में लेने वाली और सार्वजनिक रूप से एक युवक को अपमानित करने वाली इस भीड़ को उसके किए की सजा कौन देगा? प्रेम प्रसंग के नाम पर युवक के साथ हुई यह क्रूरता और पुलिस का शिकायत के इंतजार में रहना, समाज में कानून के डर पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन: भगवान महाकाल के दर्शन के दौरान सौरभराज सोनी की हार्ट अटैक से मौत, व्हाट्सएप का आखिरी स्टेटस में हुआ वायरल

    follow on google news