उज्जैन: भगवान महाकाल के दर्शन के दौरान सौरभराज सोनी की हार्ट अटैक से मौत, व्हाट्सएप का आखिरी स्टेटस में हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली की रात सौरभराज सोनी नाम के एक श्रद्धालु को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. इस दौरान अस्पताल ले जाने से पहले ही महाकाल के दरबार में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Ujjain News
महाकाल के दरबार में दुनिया से कहा अलविदा
social share
google news

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. यहां भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आए सौरभराज सोनी नामक एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि अपनी मृत्यु से ठीक पहले उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ ऐसा लिखा था कि माने उन्हें  इसका  पहले से ही आभास हो गया था.

सौरभराज सोनी उज्जैन के पार्श्वनाथ सिटी के रहने वाले थे. उनकी भगवान महाकाल में गहरी आस्था थी. सौरभराज  हर सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर जाया करते थे. इस बीच सोमवार को दीपावली के पर्व पर भी वाे रात करीब 1:00 बजे मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान वे भगवान के दर्शन कर पाते इससे पहले ही उन्हें अटैक पड़ गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े.

महाकाल के दरबार में दुनिया से कहा अलविदा

घटना के बाद सौरभराज सोनी के साथ मौजूद साथी और मंदिर के कर्मचारियों ने बिना देर किए उन्हें  इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. महाकाल के दरबार में ही दुनिया को अलविदा कह देने की इस घटना से उनके परिचितों और श्रद्धालुओं के लिए गहरा सदमा लगा है.

यह भी पढ़ें...

मौत से पहले का स्टेटस, 'सांसें उधार की हैं'

सौरभराज सोनी के परिजनों और दोस्तों ने बताया कि उन्हें शायद अपनी मृत्यु का अहसास पहले ही हो गया था. उन्होंने कहा कि सौरभराज अपने मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था मिट्टी का शरीर है सांसे उधार की है, दिल तो महाकाल का है हम तो किराएदार हैं. 

चाय की दुकान चलाते थे सौरभराज

बता दें कि सौरभराज सोनी उज्जैन के फ्रीगंज इलाके में एक चाय की दुकान चलाते थे. अपने काम के साथ-साथ वाे महाकाल की भक्ति को कभी नहीं भूले. हर सोमवार को भस्म आरती में शामिल होने का उनका नियम था. दीपावली के इस खास सोमवार को भी वो आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचे थे. यहां गेट नंबर 1 पर देर रात करीब 1:30 बजे उन्हें अटैक आया गया और उन्होंने भगवान के दरबार में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें: Video: 'बेटी बात ना माने तो उसकी टांगे तोड़ दो', शादी को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने ऐसा क्यों कहा

    follow on google news