मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 29 प्रत्याशियों को मिला मौका
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिये हैं. देर रात आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं. इससे पहले पहली […]
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिये हैं. देर रात आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं. इससे पहले पहली सूची में 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. दूसरी सूची में कई ऐसे नाम हैं जो हाल के ही दिनों में आम आदमी पार्टी में शामिल हुये थे. इनमें सबसे बड़ा नाम चाचौड़ा से ममता मीणा का है. बीजेपी से प्रियंका मीणा को टिकट देने के बाद ममता ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.
आम आदमी पार्टी ने डॉ अम्बेडकरनगर महू से सुनील चौधरी, गंधवानी (एसटी) से भेरू सिंह अनारे, शिवपुरी से अनूप गोयल, सिवनी मालवा से सुनील गौर, इंदौर-1 से अनुराग यादव, इंदौर-4 से पीयूष जोशी, बरगी से आनंद सिंह, पनागर से पंकज पाठक, पाटन से विजय मोहन पल्हा, सेंधवा (ST) से एर. नान सिंह नावड़े, चाचौड़ा से ममता मीना ,देवतालाब से दिलीप सिंह गुड्डु, मनगवां (अ.जा.) से वरूण अम्बेडकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
MAJOR ANNOUNCEMENT 📢
Our second list of candidates for Madhya Pradesh Assembly Election 2023.
Many congratulations to all our candidates, and best wishes for the campaign.
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🧹 #MPMaangeKejriwal pic.twitter.com/BH8N9ALs8r
— AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) October 2, 2023
ADVERTISEMENT
इसके अलावा मऊगंज से उमेश त्रिपाठी, रायगांव (एससी) से वरुण गुर्जर खटीक,मानपुर (एसटी)से उषा कोल, देवसर से (एससी) रतिभान साकेत, सीधी से – आनंद मंगल सिंह, बिजावर से -अमित भटनागर, छतरपुर से – भागीरथ पटेल, नागदा-खाचरौद से-सुबोध स्वामी, रीवा से- दीपक सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आम आदमी पार्टी अभी तक कुल 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
दिग्गजों के सामने उतारे प्रत्याशी
आप की दूसरी लिस्ट में इंदौर-1 सीट पर आप की तरफ से अनुराग यादव उम्मीदवार होंगे, बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. सीधी विधानसभा सीट पर आप ने आनंद मंगल सिंह को मैदान में उतारा है, इस सीट पर बीजेपी ने रीति पाठक को मैदान में उतारा है. तो वहीं यहां के वर्तमान विधायक कैदारनाथ शुक्ला भी चुनावी मैदान में होगें, अभी तक उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि वे किस दल से चुनावी मैदान में होगें.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता’, शिवराज के बाद अब उमा का रिजर्वेशन पर बड़ा बयान
ADVERTISEMENT