नदी में डूबने से 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, खेत में काम कर रहे पिता ने भेजा था नहाने
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक गांव में अजलान नदी में नहाने गए तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए. डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि मोहित पिता चिंतामन विश्वकर्मा (17), निखिल […]
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक गांव में अजलान नदी में नहाने गए तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए. डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि मोहित पिता चिंतामन विश्वकर्मा (17), निखिल पीता सोहन सिंह राजपूत (17), चंदन पिता गोविंद राजपूत (18) तीनों दोस्त थे. बताया जा रहा है कि गहरे पानी में जाने के कारण तीनों की मौत हो गई. हंडिया पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके मामला जांच में लिया है. घटनास्थल थे तीनों के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, चंदन का खेत नदी के किनारे पर स्थित है. जहां पर रविवार को मूंग की फसल की कटाई चल रही थी. इसी दौरान गर्मी तेज होने के कारण चंदन ने अपने पिता से कहा कि वह दोस्तों के साथ नदी में नहाने चले जाए, पिता की अनुमति लेकर चंदन और दो दोस्त नदी में नहाने गए, लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कैसे हुई? क्योंकि जब तीनों युवक नदी में नहा रहे थे तब नदी के आसपास कोई नहीं था.
तैरना न आना ही बना डूबने का कारण?
ऐसा माना जा रहा है कि तीनों दोस्त तैरने में कमजोर थे, जिसके कारण हादसा हुआ है. किनारे पर खेत होने के कारण किसी मजदूर ने इनको देख लिया और आवाज लगाई तब मजदूर और चंदन के पिता नदी की तरफ दौड़े. वहां जाकर देखा तो तीनों पानी में डूब चुके थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी और तीनों के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें...
नहर के कारण नदी में बड़ा जलस्तर
गर्मी के दिनों में वैसे तो अजनाल नदी का जलस्तर हमेशा कम रहता है, लेकिन नहरों में मूंग की फसल के लिए नहरों से पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. ग्रामीण चंदभान सिंह ने बताया कि दो दिन पहले नदी में बहुत कम पानी था, लेकिन नहर में पानी आने के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है. युवक दोपहर में नहाने के लिए गए, लेकिन उनको नदी के जल स्तर का अंदाजा नहीं होने के कारण हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर: शादी में हुई हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार