CM शिवराज के रोड शो से पहले रातोंरात बन रही सड़क, कांग्रेस ने की शिकायत

मनोज पुरोहित

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha Chunav) के चलते आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू हो चुकी है, लेकिन आचार संहिता उल्लघंन के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) के एक रोड शो को लेकर आचार संहिता उल्लंघन करने की शिकायत की […]

ADVERTISEMENT

Road built in Shajapur before CM Shivraj road show, MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election, MP Politics, code of conduct violation
Road built in Shajapur before CM Shivraj road show, MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election, MP Politics, code of conduct violation
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhan sabha Chunav) के चलते आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू हो चुकी है, लेकिन आचार संहिता उल्लघंन के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) के एक रोड शो को लेकर आचार संहिता उल्लंघन करने की शिकायत की है. दरअसल सीएम शिवराज के रोड शो के लिए सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है.

रोड शो के लिए डामरीकरण

सीएम शिवराज सिंह चौहान शाजापुर (shajapur) में भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद (Arun Bhimavad) के लिए आज शाम 5 बजे रोड शो करेंगे. जिन मार्गों से मुख्यमंत्री का रोड शो होगा, वहां ताबड़तोड़ डामरीकरण किया जा रहा है और सड़कों को चमकाया जा रहा है. रोड शो (Road Show) से एक दिन पहले ही सड़क डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया है, जिससे कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति आज फाइनल करेगी 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम? कुछ ही देर में बड़ी बैठक

यह भी पढ़ें...

आचार संहिता लगने के बाद भी डामरीकरण के काम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने लिखित में शिकायत की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आचार संहिता का ये खुला उल्लंघन है. मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए डामरीकरण करना आचार संहिता का मखौल उड़ाने जैसा है.

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस की दूसरी लिस्ट सामने आने से पहले ही कमलनाथ के बेटे ने लीक कर दिए इन प्रत्याशियों के नाम….

CMO ने बताई वजह

दूसरी ओर सीएमओ का कहना है कि शहर में डामरीकरण का टेंडर पहले हो चुका था और भूमिपूजन भी हो गया था. इसलिए इस पर आचार संहिता लागू नहीं होती है. लेकिन सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि यदि टेंडर पहले हुआ था, तो उन्हीं मार्गों पर डामरीकरण क्यों किया जा रहा है, जहां से शिवराज सिंह का रोड शो गुजरेगा.

ये भी पढ़ें: BJP को तगड़ा झटका, सांसद को टिकट दिया तो MLA केदारनाथ शुक्ला ने निर्दलीय लड़ने का कर दिया ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp