कौन थे भारतीय सेना के जवान रिंकल बालियान, जिनको 1 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, देखकर डीएम अभिषेक पांडे भी रो पड़े
Rinkal Balyan Funeral: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हापुड़ के जवान रिंकल बालियान शहीद हो गए. उनके अंतिम सफर में उमड़ी भारी भीड़ और 1 साल के बेटे द्वारा मुखाग्नि देने के दृश्य ने सबको झकझोर कर रख दिया. इस दौरान वहां मौजूद डीएम अभिषेक पांडे सहित कई लोगों के आंखों में आंसू आ गए.

Shaheed Rinkal Balyan: जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए एक दर्दनाक हादसे ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के जवान रिंकल बालियान भी शहीद हो गए. रिंकल साल 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और फिलहाल वो राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. इस बीच जब रिंकल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भटेल पहुंचा तो वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान सभी की आंख नम थी और हर दिल में अपने नायक के लिए सम्मान था. रिंकल की अंतिम विदाई के समय मौके पर मौजूद अधिकारियों और नेताओं की आंखों से भी आंसू छलक पड़े.
रिंकल बालियान उनके एक साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान अपने चाचा की गोद में बैठे उस बच्चे को ये भी नहीं पता था कि वो अपने पिता को आखिरी विदाई दे रहा है. उस छोटे से बच्चे के हाथों से जब अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू हुई तो वहां मौजूद डीएम अभिषेक पांडे सहित कई लोग खुद को रोने से नहीं रोक पाए.
डोडा में हुआ था भीषण हादसा
दरअसल, रिंकल बालियान की शहादत एक सड़क हादसे के दौरान हुई थी. जानकारी के अनुसार डोडा जिले के भदरवा तंबा मार्ग पर बर्फबारी के कारण रास्ता बेहद फिसलन भरा था. इससे गाड़ी सेना के जवानों को लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में रिंकल समेत कुल 10 जवान शहीद हो गए. रिंकल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए और वीरगति को प्राप्त हुए.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं रिंकल बालियान?
आपको बता दें कि रिंकल साल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे और फिलहाल वह 4 RR यानी राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. उनकी शादी साल 2019 में हुई थी. वे अपने पीछे पत्नी, एक 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटे को छोड़ गए हैं. रिंकल बालियान के पिता भी सेना से रिटायर हुए हैं. वहीं, उनका छोटा भाई ऋषभ बालियान भी भारतीय सेना में है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद के गांव में प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के जवानों की मौजूदगी में रिंकल को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान शहीद के सम्मान में नारे लगते रहे. भारत माता की जय और शहीद रिंकल बालियान अमर रहे के नारों के साथ रिंकल का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौके पर हर काेई भावुक हो गया.
यह भी पढ़ें: ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले जज का तबादला, अब 'सर्वे' का आदेश देने वाले जज संभालेंगे कमान










