MP Weather: ​​​​​​​मध्य प्रदेश में 26 जनवरी से बदलेगा मौसम, IMD का ताजा अपडेट आया 

MP Weather: ​​​​​​​मध्य प्रदेश में ठंड का असर जारी है. कटनी और शहडोल में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री रहा, जबकि मंडला 29 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया.

MP weather update
MP weather update
social share
google news

MP Weather: मध्य प्रदेश में जनवरी की ठंड अभी पूरी तरह जाने के मूड में नहीं है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा और तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव दर्ज नहीं हुआ. हालांकि रात का पारा कई जिलों में नीचे बना हुआ है, वहीं दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 23 जनवरी को भी प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ से हल्का धुंधला रहने और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कहां कितना रहा तापमान

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कटनी जिले के करौंदी और शहडोल जिले के कल्याणपुर में 4.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. इनके अलावा ठंडे इलाकों में शामिल रहे.

यह भी पढ़ें...

  • छतरपुर (नौगांव) - 6.5°C
  • उमरिया - 6.9°C
  • रीवा - 7.0°C
  • छतरपुर (खजुराहो) - 7.4°C
  • नर्मदापुरम - 16.6°C
  • सीहोर (भैरूंदा) - 16.5°C
  • छिंदवाड़ा - 15.6°C
  • आगर/सिवनी - 15.4°C
  • बड़वानी (तालून) और बैतूल - 15.0°C

दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.0°C मंडला जिले में दर्ज किया गया. इसके अलावा

  • नर्मदापुरम - 28.4°C
  • खरगोन, नरसिंहपुर और उज्जैन - लगभग 28.0°C
  • निवाड़ी (पृथ्वीपुर) - 27.9°C
  • रायसेन - 27.8°C

सबसे ठंडे दिन वाले इलाकों में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 22.8°C, श्योपुर 24.6°C, कटनी-नौगांव-रीवा क्षेत्र 24.8°C, शिवपुरी 24.9°C और शाजापुर (गिरवर) व बालाघाट (मलाजखंड) 25.0°C दर्ज किए गए.

23 जनवरी का पूर्वानुमान: कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी 2026 को पूरे मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आकाश साफ रहेगा, सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्की धुंध (Haze) रह सकती है.

भोपाल और आसपास अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम 12°C रह सकता है. अन्य जिलों में भी दिन का तापमान 26-29°C और रात का 7-15°C के बीच बने रहने की संभावना है.

क्यों नहीं बदल रहा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में कमजोर स्थिति में है और उसका सीधा असर मध्य प्रदेश पर नहीं पड़ रहा. उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 जनवरी के बाद सक्रिय हो सकता है, लेकिन उससे पहले प्रदेश में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम

IMD का आउटलुक बताता है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, इसके बाद फिर हल्की बढ़ोतरी संभव है. यानी सुबह-शाम की ठंड अभी बनी रहेगी.

    follow on google news